Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बदायू में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद गुप्तांग में डाली राड, पोस्टमार्टम हुई पुष्टि, 2 आरोपी गिरफ्तार- एक फरार

  • by: news desk
  • 06 January, 2021
बदायू में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद गुप्तांग में डाली राड, पोस्टमार्टम हुई पुष्टि, 2 आरोपी गिरफ्तार- एक फरार

बदायू: यूपी के बदायू में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालने का मामला सामने आया है। उसकी बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महंत समेत उसके एक चेले व ड्राइवर के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।



 जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार ने कहा,''मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। हमारा मानना है कि इस घटना को जांच के लिए एनएसए के समक्ष प्रस्तुत किया जाना उचित है और हम ऐसा करेंगे| बदायूं एसएसपी ने बताया कि,'मामले मे तीन लोग शामिल हैं। जिसमें से 2 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। फरार अभियुक्त पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। जांच चल रही है|



वहीँ,''बदायूं में बलात्कार की घटना पर ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया,''बदायूं में एक 45 से 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ बलात्कार की पृष्टि हुई है। तीन अभियुक्त इस घटना में मुख्य आरोपी थे,जिसमें से 2 को गिरफ़्तार किया गया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराएंगे|




V/o1-मानवीयता को झकझोरने वाली यह सनसनीखेज वारदात उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर पर रोजाना की तरह रविवार को भी गई थी। मुकदमे के मुताबिक देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से उसका शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया। बताया जाता है कि इससे पहले आरोपी महंत उसे अपनी गाड़ी से इलाज के लिए चंदौसी भी ले गया था।



V/o2-परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया लेकिन उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों की फरियाद सुनना तो दूर घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया। सोमवार की दोपहर 18 घंटे बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। शाम को रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे। काफी खून भी निकल गया था। रिपोर्ट में कोई लोहे की रॉड या सब्बल गुप्तांग में ठूंसे जाने की बात भी सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख अफसर हैरत में हैं। आरोपी बाबा सत्यनारायण, उसका चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।



V/o3-यूपी के बदायूं जिले के उघैती में हुई 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या की वारदात ने जिले को दहलाकर रख दिया है। वजह है कि जीते जी महिला बहशी दरिंदे के हाथ लग गयी और फिर उसकी अस्मत से खिलवाड़ हुआ। वहीं दर्दनाक मौत के बाद खाकी ने भी उसके साथ अन्याय करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। आलम यह रहा कि थानेदार ने 18 घंटे बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। घटना की सूचना रात 12 बजे ही थानास्तर पर मिल गयी थी लेकिन सुबह तक मौका मुआयना से लेकर पंचायतनामे की कार्रवाई के बजाये परिवार वालों की आवाज दबाने की साजिश में हल्का दरोगा से लेकर थाना प्रभारी तक जुटे नजर आये। लाश भी पोस्टमार्टम को भेजी तो 18 घंटे बाद। यहां भी कार्रवाई के नाम पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कहते हुये परिजनों को टरका दिया गया।




महंत जब महिला की लाश उसके दरवाजे पर फेंककर रात को भागा तो परिवार वालों ने शव की स्थिति देख ली। इसी आधार पर बेटे ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का कयास लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई को कहा। तहरीर भी दी गई लेकिन तहरीर को थानास्तर पर दबा लिया गया और उसे बदलकर दूसरी तहरीर देने का दबाव बनाने का काम शुरू हो गया। सनसनीखेज मामले से थानेदार भी बचते दिखे, साजिश यह थी कि शायद परिजनों की फरियाद अनसुनी करने पर वो शांत हो जायें और शव का अंतिम संस्कार कर दें। अफसरों की नजर में भी खुद को ड्यूटी पर दिखाना था, ऐसे में हरिपुर गांव में कुइयां में दबे युवक को निकलवाने के लिए वहां पहुंच गये और लाश गांव में पड़ी रही। थाने में भी पुलिस ने परिवार वालों की सुनवाई नहीं की। सोमवार दोपहर बाद लगभग चार बजे थानेदार ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।




शाम तक मंदिर पर रहा महंतग्रामीणों ने दौड़ा लिया महंत: पोस्टमार्टम को शव भेजे जाने तक महंत समेत उसका चेला और ड्राइवर मंदिर पर ही मौजूद रहे। महिला के परिजन उसे हिरासत में लेने की बात कहते रहे लेकिन पुलिस ने सुनकर नहीं दी। ऐसा उन हालात में था, जब पुलिस को उसे हिरासत में लेने के लिए चंद मिनट की दूरी तय करना थी। अगर आरोपी हिरासत में होता तो शायद पूरे महकमे की छीछालेदर नहीं होती।



ग्रामीणों ने दौड़ा लिया महंत: घटना में महंत का नाम शामिल होने के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गये। गुस्साए ग्रामीणों ने महंत को जमकर खरी-खोटी सुनाई और दौड़ा लिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।



दिन भर महंत के ठिकानों को पूछती रही पुलिस: महंत के फरार होने के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। महंत का कोई ऐसा रिश्तेदार भी सामने नहीं आ रहा है। जिससे उसका संबंध रहा हो। ऐसी स्थिति में महंत की गिरफ्तारी पुलिस को चुनौती बन गयी। अफसर भी दिन भर महंत के ठिकानों को लेकर जानकारी जुटाते रहे, लेकिन देर रात तक कोई नतीजा सामने नहीं आया था।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन