Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'खुशी' का चौथा गाना 'सब्र ए दिल टूटे' हुआ रिलीज

  • by: news desk
  • 18 August, 2023
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'खुशी' का चौथा गाना 'सब्र ए दिल टूटे' हुआ रिलीज

नई दिल्ली: विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने हर किसी को 'खुशी' की सौगात दी है।  इससे पहले आप कुछ सोचे, जी हां हम बात कर रहे हैं दोनों की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म खुशी की, जिसकी चर्चा हर तरफ है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर अब तक आए इसके सभी गानों ने भी दर्शकों पर जादू चलाया है। अब बारी है फिल्म के एक और नए गाने की जिसके बोल "सब्र ए दिल टूटे" है जो अब रिलीज हो चुका है।


वैसे खुशी के तीनों गाने पहले ही लोगों का दिल जीत चुके है और अब फिल्म की एल्बम से सामने आया चौथा गाना "सब्र ए दिल टूटे" एक और आशाजनक ट्रैक है जो दिलों को छू लेने वाला है। विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर यह गाना इस बार अपने दर्द भरी धुन के साथ लोगों से इमोशनली कनेक्ट करेगा।



निर्माताओं ने विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु के एक खूबसूरत पोस्टर के साथ इस गाने को शेयर किया है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसे उन्होंने कैप्शन दिया,



"एक और गाना आपकी प्लेलिस्ट में शामिल हो गया है, इस बार दर्द से भरा हुआ है

#Kushi Fourth Single out now!
#YedhakiOkaGaayam
#SabrEDilToote
#VizhiEdhirilThaeyum
#HrudayaviduMaounaa
#VijanamoruTheeram

1 सितंबर से सिनेमाघरों में


https://www.instagram.com/p/CwDIa8DS3LA/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==


इस गाने को विशाल मिश्रा और गायत्री अशोकन ने खूबसूरती से गाया हैं और गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं। जबकि इसका म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब का हैं।



https://youtu.be/B1KAgsxmmvk


शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दिलों को खुश करने और 'प्यार' का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन