नई दिल्ली: जवान फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा मुझे बेहद खुशी है कि मैं जवान जैसी फिल्म का हिस्सा हूं। शाहरुख खान के साथ काम करने का मेरा बचपन का सपना रहा है और आज वो सपना पूरा हुआ। जवान की पूरी टीम के साथ काम करने का मुझे मौका मिला जिसके मैं शुक्रिया अदा करती हूं|
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है| शाहरुख खान, नयनतारा, विजय गुरुनाथ सेतुपति और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'जवान' का कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 375 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है| फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ (सभी भाषाओं) का कारोबार किया था|