नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को 2023 के लिए दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित होने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा:“मुझे प्रसन्नता हुई कि वहीदा रहमान जी को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारतीय सिनेमा में उनकी यात्रा ने एक अमिट छाप छोड़ी है। प्रतिभा, समर्पण और शालीनता की प्रतीक, वे हमारे सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ विरासत हैं, उन्हें बधाई।”
यह भी पढ़ें:वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुप्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने की आज घोषणा की। यह जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि भारतीय सिनेमा में वहीदा रहमान के शानदार योगदान के लिए इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए उन्हें बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है।