Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Binaar Short Horror Movie Review: OTT प्लेटफार्म पर धूम मचा रही है शार्ट मूवी Binaar

  • by: news desk
  • 10 August, 2021
Binaar Short Horror Movie Review: OTT प्लेटफार्म पर धूम मचा रही है शार्ट मूवी Binaar

नई दिल्ली:  अक्सर भूत के नाम से ही चेहरे पर पसीने आ जाते हैं, सोचो तब क्या होगा जब भूतों और चुड़ैलों से आपका आमना सामना होगा. हम कभी सपने में भी नहीं सोच सकते कि हम क्या करेंगे, चेहरे के हाव-भाव बिल्कुल अलग हो जाएंगे हो सकता है कि कोई इन सब बातों पर भरोसा भी न करे, पर जिस परिस्तिथि का सामना हम कर रहें हैं उसको सिर्फ हम ही जान सकते हैं. आज हम ऐसी ही एक हॉरर फ़िल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमे इंसान का ऐसी ही सब घटनाओं से आमना सामना होता है. ऐसी हॉरर फ़िल्म का नाम है 'BINAAR', जो कि किसी भयानक सपने से कम नहीं है.




 Story: फ़िल्म में दीपक शर्मा(जेलर तिहाड़ जेल) रामबीर आर्यन और निर्मला देवी अहम किरदार में हैं. शादी का निमंत्रण मिलने पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक गांव में जाने के लिए अपने सफर की शुरुआत करता है. जहाँ उसका सफर शुरआत में तो काफी अच्छा होता है, पर सफर के बीच में कुछ अनहोनी घटनाएं उसका इंतेज़ार कर

रहीं होती हैं. जैसे कि रास्ते में ही उसकी बस खराब हो जाती है फिर वो उसको छोड़ किसी दूसरी सवारी की तलाश में निकल पड़ता है! रास्ते में उसका सामना डाकुओं से हो जाता है जिनसे बचते हुए वो एक बुजुर्ग दादी के यहाँ मदद के लिए जा पहुँचता है. वहाँ पर भी उसके साथ कुछ अनहोनी घटना घटती है! सब कुछ जैसे एक सपने की तरह घटता चला जाता है.



भारतीय सिनेमा जगत की सबसे डरावनी हिन्दी फीचर फिल्म, इस फिल्म को अकेले देखने से बचे, बच्चे और कमज़ोर दिल वाले इस फिल्म न ही देखे, इस फ़िल्म को अपने रिस्क पर देखें, एक दमदार एक्टिंग के साथ एक अच्छी कहानी पर काम किया है.! विपिन कपूर (Bolt Entertainment) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को Shreehans Arts And Creations के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है.





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन