Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UPSC 3rd Rank Gamini Singla: परिणाम से बहुत खुशी, घर वालों ने मेरा हर तरह से साथ दिया- गामिनी सिंगला

  • by: news desk
  • 30 May, 2022
UPSC 3rd Rank Gamini Singla: परिणाम से बहुत खुशी,  घर वालों ने मेरा हर तरह से साथ दिया- गामिनी सिंगला

बिलासपुर:  UPSC की सिविल परीक्षा 2021 में तीसरा स्थान पाने वाली गामिनी सिंगला के घर (हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर) में खुशी का माहौल है। इस मौके पर उनके घर वाले ढोल-नगाड़ों पर नांचे। यूपीएससी की परीक्षा पास करते ही गामिनी सिंगला परिवार के साथ श्री नयना देवी मंदिर पहुंचीं। गामिनी सिंगला के पिता डॉ. आलोक सिंगला श्री नयना देवी जी के तरसूह पीएचसी में कार्यरत हैं।



 माता डॉ. नीरज सिंगला भी श्री नयना देवी जी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टोबा में कार्यरत हैं। देश भर में बेटी का तीसरा स्थान आने पर पूरा परिवार झूमते हुए श्री नयना देवी मंदिर पहुंचा। ढोल के साथ परिजनों ने भंगड़ा डाला।



गामिनी सिंगला ने कहा,;;मुझे परिणाम से बहुत खुशी हो रही है। मेरे घर वालों ने मेरा हर तरह से साथ दिया। मेरे पापा अखबार पढ़कर जरूरी खबरें निकालते थे जिससे मेरा समय बच सके। मेरे दादा-दादी ने भी मेरे लिए प्रार्थनाएं की हैं। आप अपने आप में और कठोर परिश्रम में भरोसा रखें|



शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं: श्रुति शर्मा

UPSC परीक्षा 2021 में प्रथम स्थान लाने पर श्रुति शर्मा ने कहा,''मुझे परिणाम से बहुत खुशी है। मेरे पापा स्कूल में पढ़ाते हैं इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं। मेरी नानी भी मेरी मां को UPSC करवाना चाहती थीं लेकिन उस समय वैसी स्थिति नहीं थी इसलिए चीज़ें नहीं हो सकी| 



 मेरी रणनीति अखबारों से अपने नोट्स बनाने और बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तर लेखन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने की थी। मैंने सोशल मीडिया का संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया है। मेरी पहली प्राथमिकता यूपी कैडर है|



श्रुति शर्मा की मां रुचि शर्मा ने कहा,'''मैं बहुत खुश हूं क्योंकि वह खुश है। यह सब उसके प्रयासों के कारण है। उसे केवल पढ़ाई में दिलचस्पी थी, दरअसल, हमें उसे सोने के लिए कहना पड़ता था। उन्होंने सीमित तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया|


https://www.thevirallines.net/india-news-upsc-cse-2021-final-result-upsc-declares-the-result-of-civil-services-examination-2021 



UPSC Civil Services 2021 topper श्रुति शर्मा के घर पर जामिया मिलिया इस्लामिया की वीसी नजमा अख्तर ने कहा,;;जामिया कोचिंग अकादमी से 23 लोगों का चयन किया गया है। हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें बधाई देने आए हैं|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन