Time:
Login Register

बिहार में 'अग्निपथ' पर 'अग्नि' तांडव: 'अग्निपथ योजना' पर 'उग्र' प्रदर्शन, कई जगहों पर रोकी गई ट्रेने...कई 'ट्रेनों में लगाई आग,

By tvlnews June 16, 2022
बिहार में 'अग्निपथ' पर 'अग्नि' तांडव: 'अग्निपथ योजना' पर 'उग्र' प्रदर्शन, कई जगहों पर रोकी गई ट्रेने...कई 'ट्रेनों में लगाई आग,

'Agneepath Recruitment Scheme: बिहार में सेना भर्ती 'अग्निपथ' पर फूटा युवाओं का गुस्सा:  सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है| बिहार के जहानाबाद, मुंगेर,छपरा, नवादा और सहरसा सहित कई जगहों पर युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए  घोषित हुए Agnipath Recruitment Scheme को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वही,'छपरा में ट्रेन की बोगी में आग आग लगा दी गई| जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया| 



छपरा के नगर भाजपा विधायक डा. सीएन गुप्‍ता के आवास पर भी हमला किया गया है। दिल्‍ली- हावड़ा मुख्‍य रेल लाइन के बक्‍सर और आरा स्‍टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ हुई है और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। सुबह से लेकर अब तक हुए हंगामे ने रेलवे को भारी नुकसान पहुंचाया है। बिहार के रास्‍ते चलने वाली तमाम ट्रेनें इससे प्रभावित हुई हैं।



जहानाबाद की बाजार में कई युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया|  जहानाबाद युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के समीप आगजनी कर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की| जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है|



जहानाबाद में एक प्रदर्शनकारी ने कहा,''हम कड़ी मेहनत करने के बाद सेना में भर्ती होते हैं। PM निर्णय ले रहे हैं कि 4 साल की नौकरी होगी। किस हिसाब से 4 साल की नौकरी होगी क्योंकि 8 महीने की ट्रेनिंग और 6 महीने की छुट्टी होगी तो लगभग 3 साल में हम देश की क्या रक्षा करेंगे। यह निर्णय वापस लेना होगा|



कैमूर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगाई

कैमूर में कई युवाओं ने अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगाई।



कैमूर SP राकेश कुमार ने कहा,''भर्ती को लेकर जो समस्या आई है उस कारण लोगों में गुस्सा है और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द रेलवे ट्रैक को हम खाली करवा दें। प्रदर्शनकारियों को थोड़ा समय दिया गया है ताकि वो अपनी तरफ से नेता चुन लें तो हम उनसे बात करें|



गोपालगंज में एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले किया
गोपालगंज में आंदोलनकारियों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है| यहां ट्रेन की कई बोगियों को जला दी गईं| रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है| ट्रेन को आग के हवाले किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई| थावे- छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है|



नवादामें भाजपा कार्यालय में आग लगा दी

नवादा जिले के भाजपा कार्यालय में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी। कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और सारे सामान को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद कार्यालय के अंदर और बाहर आग लगा दी। इधर, छात्रों के बवाल से बक्‍सर जिले के डुमरांव में रेल परिचालन पूरी तरह ठप रहा। एनएच 120 पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी



'Agneepath Recruitment Scheme दर्शन

-छपरा में युवाओं ने सशस्त्र बलों के लिए हाल ही में घोषित की गई स्कीम 'अग्निपथ' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रेन में आग लगाई। 

- भभुआ स्टेशन पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने इंटर सिटी ट्रेन के डब्बे में लगाई आग 


- भभुआ रेलवे स्टेशन पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को लगी चोट 


-कटिहार में एक युवा ने कहा,'' सरकार ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी है, उन्होंने आज एक सेना की कीमत लगाई|


-आरा में Agnipath के खिलाफ युवाओं का उग्र प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन पर खूब ईंट-पत्थर चलाए.


-सहरसा में युवाओं ने रोकी ट्रेन 


-नवादा में BJP विधायक अरुणा देवी पर हुआ हमला|  अग्निपथ योजना से नाराज़ अभ्यर्थियों ने MLA की गाड़ी में की तोड़फोड़|


-बक्सर में सेना भर्ती के 'अग्निपथ' के विरोध में छलका युवाओं का दर्द|  कहा- "पेंशन काटना है तो, 2-3 लाख सैलरी लेने वाले मंत्रियों की पेंशन काटिए"


- नवादा में उपद्रवियों ने BJP कार्यालय में लगाई आग 


-पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को छात्रों ने रोककर काटा बवाल


-जहानाबाद में सेना भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' के खिलाफ अभियर्थियों ने NH-83 पर किया प्रदर्शन


-बेगूसराय में सेना में बहाली की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने 'अग्निवीर' स्कीम का किया विरोध, NH-31 को जाम कर प्रदर्शन किया



इस योजना को सही तरीके से नौजवान समझ नहीं पाए हैं:बिहार के उपमुख्यमंत्री

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, इस योजना को शायद सही तरीके से नौजवान समझ नहीं पाए हैं,या कहीं न कहीं कोई भ्रम की स्थिति है जिस कारण से समस्याएं उतपन्न हो रही है लेकिन धीरे-धीरे ये भ्रम दूर होगा। आपके (युवा) जीवन में सेवा का अवसर आए इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें गंभीर है|




क्या है अग्निपथ योजना

केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है। योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निवीरों की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 ??जार प्रतिमाह वेतन मिलेगा। योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसद युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसद को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।





You May Also Like