Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार : गंगा नदी में बहते शवों से मचा है कोहराम, पटना DM ने लोगों से की अपील- नदी में न फेंके शव, यदि नहीं लाना चाह रहे हैं तो हमें सूचना...

  • by: news desk
  • 13 May, 2021
बिहार : गंगा नदी में बहते शवों से मचा है कोहराम, पटना DM ने लोगों से की अपील- नदी में न फेंके शव, यदि नहीं लाना चाह रहे हैं तो हमें सूचना...

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में बहती लाशें मिलने से प्रशासन के लिए स्थिति चिंताजनक हो गई है| पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि,'''गंगा नदी में दूर से शव बहकर आ रहे हैं। उसमें एक बच्चे का भी शव बताया गया है। हम लोग नजर रख रहे हैं कि लोग गंगा नदी में शव न फेंकें। अगर नहीं भी लाना चाह रहे हैं तो हम लोगों को सूचना दे दें। हमारा सेल बना है। हम लोग उसको लाकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करेंगे| इस बीच बिहार बॉर्डर पर बक्सर पुलिस ने गंगा नदी में महाजाल लगाया है, ताकि यूपी से आने वाली लाशें यूपी में ही रूक जाएं|



उधर उत्तर प्रदेश में गाजीपुर में गंगा नदी में बहती हुईं शवों को लेकर गाजीपुर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं| गंगा नदी में शव उतराते देखकर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है| डीएम एमपी सिंह ने कहा कि हमने पेट्रोलिंग टीम बनाई है और दाह संस्कार के लिए लोगों को आगाह कर रहे है|लोग शव नदी में प्रवाहित ना करें और गंगा की निर्मलता बनाए रखें|



गाजीपुर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि लोग शवों को गंगा में प्रवाहित करें बल्कि दाह संस्कार करें| साथ ही अगर कोई गंगा में शवों को प्रवाहित करता है तो प्रशासन को सूचना दी जाए|जो लोग दाह संस्कार कर पाने में असमर्थ हैं प्रशासन दाह संस्कार के लिए उनकी मदद करेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा में शवों को बहाने पर रोक लगाई गई है| इस बाबत प्रशासन इसकी निगरानी भी करेगी|




उधर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में उतराती हुई लाशों के मिलने से हड़कंप मच गया| गंगा नदी के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह 4 लाशें उतराती हुई मिलीं| इन लाशों के मिलने से स्थानीय लोगों के साथ नाविक भी परेशान हैं| 




जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के पक्के घाटों के उसपार गुरुवार को दो लाशें तैरती हुईं मिली| इसके अलावा गंगा किनारे बालू पर दो शव बहकर आ गए| स्थानीय नाविक लाशों की दुर्गंध से परेशान है| उनका कहना है कि पहले इतने शव गंगा में प्रवाह नहीं किए जाते थे| नाविकों का दावा है कि गंगा उसपार से कोरोना संक्रमित शवों को जल प्रवाहित किया जा रहा है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन