Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार चुनाव: पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, क्या मिला? राहुल गांधी ने नवादा में चुनावी रैली को किया संबोधित

  • by: news desk
  • 23 October, 2020
बिहार चुनाव: पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, क्या मिला? राहुल गांधी ने नवादा में चुनावी रैली को किया संबोधित

नवादा:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के नवादा में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया| नवादा जिले के हिसुआ विधान सभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा|इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।



नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहारियों से झूठ मत बोलो, मोदी जी। बिहारियों को ये समझाइए कि कितना रोजगार दिया है। क्या आपने बिहार वासियों को को नौकरी दी? पिछले चुनाव में पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था,  क्या मिला?। उन्होंने कहा कि,'सार्वजनिक रूप से, वे कहते हैं कि, मैं सेना, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के सामने सिर झुकाता हूं। लेकिन जब जाते हैं, तो वह केवल अंबानी और अडानी के लिए काम करते है|




रैली के दौरान केंद्र के फार्म कानूनों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''मोदी ने किसानों पर हमला करने के लिए सरकार ने 3 नए फार्म कानून बनाए हैं। उन्होंने बिहार में मंडियों और MSP को समाप्त किया, अब वे इसे पूरे देश में कर रहे हैं। पीएम लाखों को बेरोजगार करने जा रहे हैं। पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, केवल झूठ बोलते हैं|





कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं|




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया- सवाल ये है|लद्दाख, जहां हिंदुस्तान की सीमा है और उस सीमा पर बिहार, उत्तर प्रदेश और बाकी प्रदेशों के युवा अपना खून-पसीना एक करके हमारी सीमा और जमीन की रक्षा करते हैं|लद्दाख में बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां -20 डिग्री तक का तापमान रहता है, ऐसी जगह जहां हमारे सैनिकों को 10 से 15 दिन पोस्ट तक पहुँचने के लिए चलना पड़ता है। सियाचीन में हमारे युवा आज़ादी के बाद से अब तक हमारी रक्षा करते आए हैं|



राहुल गांधी ने कहा,''चीन ने हमारे 20 बहादुर जवानों को शहीद किया, 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन हथिया ली। सवाल यह है कि जब चीन ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की, तब प्रधानमंत्री ने हमारे वीरों का अपमान करते हुए देश को झूठ क्यों कहा कि 'हिंदुस्तान के अंदर कोई नहीं आया|आज मोदीजी देश के सामने सिर झुका रहे हैं, लेकिन हमारी सेना का अपमान उन्होंने पहले ही कर दिया। सवाल यह है कि चीन के जो सैनिक हमारी सीमा में घुसपैठ करके बैठे हैं, मोदीजी उन्हें बाहर कब निकालेंगे|




राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान नोटबंदी का भी जिक्र किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि नोटबंदी का क्या आपको फायदा हुआ? आप बैंक के सामने धूप बारिश में खड़े थे। बैंक में पैसा डाला। आपका पैसा कहां गया? हिंदुस्तान की सबसे अमीर लोगों की जेब के अंदर। क्या अडाणी जी बैंक के सामने खड़े थे क्या? क्या अंबानी बैंक के सामने खड़े थे क्या? हमारी सरकार थी तो 70 हजार करोड़ रुपये माफ किया। एमपी, छत्तीसगढ़ और पंजाब में किसानों का कर्जा माफ किया।




राहुल गांधी ने अपने संबोधन में प्रवासी मजदूरों के पलायन का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा कि पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद नहीं की। यही सच्चाई है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार सच्चाई को पहचान रहा है। इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है।



तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोरोना संक्रमण फैला तो नीतीश कुमार खुद मुख्यमंत्री आवास में बंद हो गए थे और हम-सबको सड़क पर छोड़ दिया| उन्होंने कहा कि 90 दिन बाद सीएम आवास से बाहर निकलने वाले नीतीश जी अब अपने साथ दो-दो डब्बा लेकर चलते हैं, कहीं कोरोना न हो जाय लेकिन राज्यवालों की चिंता उन्हें नहीं है| तेजस्वी ने प्रवासी श्रमिकों को ललकारते हुए कहा कि जब आप लोग कोरोना में बाहर फंसे हुए थे तो नीतीश जी ने आपको यहां आने से भी मना कर दिया था|




तेजस्वी ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या 15 साल में नीतीश जी ने आपको रोजगार दिया, पलायन रोका? उन्होंने राज्य में उद्योग धंधे लगवाए? तेजस्वी ने कहा, "नीतीश जी कहते हैं कि बिहार समंदर के किनारे नहीं है इसलिए यहां उद्योग नहीं लग सके लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि लालू जी ने रेल मंत्री रहते हुए मधेपुरा, छपरा में रेल कारखाना लगवाए या नहीं लगवाए?





सीएम का कहना है कि बिहार एक लैंडलॉक राज्य है, इसलिए समुद्र के अभाव में कारखाने स्थापित नहीं किए जा सकते हैं। नीतीश जी, आप अब थक चुके हैं और बिहार को नहीं संभाल सकते। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा भी भूस्खलन वाले राज्य हैं, फिर भी हमारे लोग वहां काम करने के लिए जाते हैं क्योंकि उनके कारखाने हैं:तेजस्वी यादव



अगर मैं सीएम बन जाता हूं, तो मेरी पहली कैबिनेट मीटिंग में मैं बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने के आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। बिहार में पीएम का सबसे अधिक स्वागत किया जाता है, लेकिन उन्हें बिहार को विशेष दर्जा, कारखानों की अनुपस्थिति, बेरोजगारी और अन्य राज्य मुद्दों के बारे में जवाब देना चाहिए:तेजस्वी यादव




कुछ लोग जाति के नाम पर, कुछ धर्म के नाम पर लड़ाएंगे लेकिन बिहार के लोग इस बार बेरोज़गारी, काम के मुद्दे पर लड़ेंगे। किसान और मज़दूर के मुद्दे पर लड़ेंगे। 9 नवंबर को लालू जी की रिहाई होगी, 9 नवंबर को मेरा जन्मदिन भी है। और 10 नवंबर को नीतीश जी की विदाई है: नवादा में तेजस्वी यादव





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन