Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 1463 उम्मीदवारों में से 494 उम्मीदवारों की आपराधिक केस हिस्ट्री थी

  • by: news desk
  • 03 November, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 1463 उम्मीदवारों में से 494 उम्मीदवारों की आपराधिक केस हिस्ट्री थी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण का मतदान अब समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर 54.05 फीसदी वोटिंग हुई। दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में मतदान हुए|



लाइव अपडेट




आज बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान था। कुल मतदाता 2 करोड़ 85 लाख। बिहार में कुल 38 जिलों में से 31 में मतदान हो गया है। 8 जिले जिनमें दूसरे चरण का चुनाव हुआ, वहां तीसरे चरण में भी चुनाव होगा। तीसरे चरण में कुल 15 जिलों में मतदान होगा: चंद्र भूषण कुमार उप चुनाव आयुक्त



दूसरे चरण में कुल 1463 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जिनमें से 494 उम्मीदवारों की आपराधिक केस हिस्ट्री थी: चंद्र भूषण कुमार उप चुनाव आयुक्त



बिहार में अब तक 65.22 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में 16.68 करोड़ और 2015 के विधानसभा चुनाव में 23.81 करोड़ बरामद किए गए थे: चंद्र भूषण कुमार उप चुनाव आयुक्त




बिहार में माननीय प्रधानमंत्री की सभाओं में जो भीड़ उमड़ी है उसको देखकर और मतदान में लोगों की दिलचस्पी देखकर लग रहा है कि प्रचंड बहुमत से दोबारा यहां NDA की सरकार 2010 के इतिहास को दोहराएगी और नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, BJP



06:30 PM, 03-NOV-2020-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 51.99% मतदान हुआ।



05:40 PM, 03-NOV-2020-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 49.81% मतदान हुए। आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।




-बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आर.के. सिंह ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। 



कहीं कोई मुकाबला नहीं है, हम जीत रहे हैं- आरके सिंह: पटना में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरके सिंह ने कहा, कहीं कोई मुकाबला नहीं है, हम जीत रहे हैं।



बिहार: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे अपनी पत्नी के साथ आज भागलपुर के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।



04:00 PM, 03-NOV-2020बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 44.51% मतदान हुए। आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।




जब आप सड़क पर भूखे-प्यासे चल रहे थे तब नरेंद्र मोदी जी और नीतीश जी ने आपकी मदद नहीं की। आज यही आपसे हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं। इतनी भी शर्म नहीं है इनमें। जब आपको जरूरत थी तब ये कहां थे? तब ये भारत के सबसे अमीर लोगों का टैक्स माफ कर रहे थे: कटिहार, बिहार में राहुल गांधी






02:35 PM, 03-NOV-2020बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे तक 33.03% मतदान हुए।



-बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। छपरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग। 




01:30 PM, 03-NOV-2020:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 32.82%  प्रतिशत मतदान हुए। 




बिहार में जिस प्रकार से हवा चल रही है निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। एक तरफ महागठबंधन है जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव जी कर रहे हैं और दूसरी तरफ ठगबंधन है जिसमें नीतीश कुमार जी और चिराग पासवान हैं: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल BiharElections




12:01 PM, 03-NOV-2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.26%  मतदान हुए। आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।





-बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप के ससुर और परसा से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में रहते हैं। चिराग बिहार की जमीनी हकीकत के बारे में अवगत नहीं हैं। उनका रहन-सहन पांच स्टार वाला है। वो ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं।




पटना में रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में वोट डाला।



बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'विगत 15 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं, तभी बिहार आगे बढ़ा है। पूरे बिहार को ही अपना परिवार और घर मानकर हमने सेवा कार्य किया है। हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा में जब तक नहीं ले आते तब तक ये प्रयास और विकास कार्य करते रहेंगे।'




केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।





09:48 AM, 03-NOV-2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे 8.05% मतदान हुए। आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।




वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को कहा कि लोग अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें ताकि उनकी पसंद की सरकार बन सके। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में आ रहा हूं। बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर आपदा, कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी। आज बिहार के कुछ जिलों में मतदान का दूसरा चरण है। वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने।'




बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना में मतदान किया





बिहार: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में मतदान किया। तेजस्वी यादव ने कहा, "आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई,सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे।"



राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, 'बिहार को बदलाव चाहिए, बदलाव की गंगा बह रही है।' राबड़ी के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी पटना के बूथ नंबर 160 पर वोट डाला। मतदान के बाद राबड़ी देवी ने कहा, 'हर जगह महागठबंधन जीत रहा है, हमारे पास पूरी रिपोर्ट है। बिहार के लोग हमें रिपोर्ट दे रहे हैं।'





-बिहार में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं, पटना में मतदान करने वाले मतदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 




-पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने किया मतदान: चेरियाबरियारपुर विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार और पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने श्रीपुर मतदान केंद्र संख्या 173 पर मतदान किया।




चिराग ने जेडीयू पर लगाया विश्वासघात का आरोप: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए ट्वीट किया, 'श्री नीतीश कुमार के सभी लोग भाजपा के प्रत्याशियों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। सभी मतदाताओं से अपील है की जहां भी लोजपा चुनाव नहीं लड़ रही हो वहां भाजपा के प्रत्याशियों को पूरा आशीर्वाद दें। जेडीयू अभी से हार का बहाना बना रही है। किसी भी कीमत पर बिहार को बचाना है। इसके साथ उन्होंने असंभव नीतीश हैशटैग का प्रयोग किया है।'





साइकिल से दादी के साथ मतदान करने के लिए पहुंची एक लड़की: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने के लिए एक लड़की अपनी दादी के साथ साइकिल से पटना के एक मतदान केंद्र पर पहुंची। लड़की ने कहा, 'मैं अपनी दादी के साथ यहां आई हूं। मैं पहली बार मतदान कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे पास अब युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर होंगे।'




सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करें-पीएम मोदी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की। उन्होंन ट्वीट कर कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।'




तेज प्रताप के ससुर का चिराग पर निशाना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप के ससुर और परसा से जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में रहते हैं। चिराग बिहार की जमीनी हकीकत के बारे में अवगत नहीं हैं। उनका रहन-सहन पांच स्टार वाला है। वो ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं।




बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया है कि 11 बजे तक दूसरे चरण के लिए 19.26 फीसदी मतदान हुआ है।



चिराग पाासवान ने डाला वोट: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जदयू भाजपा के साथ भीतरघात कर रही है।


बिहार: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के राजेंद्र नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें।




तेजस्वी ने लोगों से की मतदान करने की अपील: राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, 'अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। जय हिंद, जय बिहार।'





07:03 AM, 03-NOV-2020: मतदान हुआ शुरू: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हुए। 17 ज़िलों की 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं।





06:30 AM, 03-NOV-2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा। इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1500 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।



पटना की बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उनका प्रमुख रूप से मुकाबला भाजपा के विधायक नितिन नबीन के साथ होगा।




मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान होगा। ये 94 विधानसभा सीटें 17 जिलों में स्थित हैं। इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राजद के तेजस्वी यादव शामिल हैं। तेजस्वी विपक्षी महागठबंधन की और से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं।



तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने 2015 में भाजपा के सतीश कुमार को हराकर यह सीट फिर अपनी पार्टी के लिए जीती। सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था।



भाजपा ने इस बार भी सतीश कुमार को ही यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं।



इसके अतिरिक्त पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा), भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह (मधुबन), और जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह (हथुआ) से चुनावी मैदान में हैं ।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन