भोपाल: शहडोल से भोपाल आई युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर युवती से मिले 3 लोगों ने उसे स्टेशन के पास ही एक घर में लेकर गए, यहां उसके साथ गैंगरेप किया। शहडोल से पहुंचकर युवती ने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने 19 जनवरी को FIR दर्ज कराई। मामले की जांच के लिए शहडोल पुलिस ने केस डायरी भोपाल पुलिस को भेजी। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी। भोपाल पुलिस मामले की जांच कर रही है| घटना 10-12 जनवरी की बताई जा रही है।
जोन 3 (भोपाल) के DCP रियाज इकबा ने बताया कि,''शहडोल जिले की एक महिला ने FIR दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि वो शहडोल से गुम हो गई थी, इस दौरान वो रेल से जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंची। भोपाल स्टेशन के बाहर 3 लोग उनसे मिले और गैंगरेप किया। 10-12 दिन बाद महिला शहडोल पहुंची और FIR दर्ज करवाई|
DCP रियाज इकबा ने बताया कि,''महिला की तहरीर के बाद हमने CCTV फुटेज की जांच की लेकिन ऐसा कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। एक बार महिला भोपाल आ जाए उसके बाद फिर से उनके द्वारा बताए गए समय और जगह के मुताबिक जांच शुरू की जाएगी|