Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मध्यप्रदेश: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पार्टी MLA राहुल लोधी भाजपा में शामिल

  • by: news desk
  • 25 October, 2020
मध्यप्रदेश: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पार्टी MLA राहुल लोधी भाजपा में शामिल

भोपाल: मध्यप्रदेश में तीन नवंबर को उपचुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस विधायक ने राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।इसके बाद राहुल लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर भाजपा में शामिल हो गये|




कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा।उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक का कम होना किसी झटके से कम नहीं है।



शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस से मोह भंग होने के कारण, उम्मीदें टूटने के कारण, विकास की ललक जिनके मन में है ऐसे साथी कांग्रेस छोड़ रहे हैं। आज राहुल लोधी भाजपा में विधायकी से इस्तीफा देकर आए हैं। मैं भाजपा में आपका हृदय से स्वागत करता हूं





कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राहुल लोधी के भाजपा में शामिल होने पर सीएम शिवराज पर हमला बोला है। दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, 'मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका। लगता है भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए ग़द्दार कॉंग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने भाजपा को यहाँ तक पहुँचाया। जयंत मलैया जी कहॉं हैं?  #लोकतंत्र_बचाओ_भाजपा_हराओ












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन