Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मध्यप्रदेश: BJP महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष घर से चलाती थी कच्ची शराब की फैक्ट्री, गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्त

  • by: news desk
  • 15 January, 2021
मध्यप्रदेश: BJP महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष घर से चलाती थी कच्ची शराब की फैक्ट्री, गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्त

भोपाल/शिवपुरी: मध्य प्रदेश के मुरैना में अवैध कच्ची शराब पीने से 21 लोगों की मौत पर मचा कोहराम अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है। प्रदेश के शिवपुरी में बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष अवैध कच्ची शराब बेचते पकड़ी गई है। पुलिस ने किया गिरफ्तार|



मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ललिता राजे घर से चलाती थी कच्ची शराब की फैक्ट्री| आबकारी और पुलिस महकमे की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार की सुबह भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता राजे के घर पर छापा मारकर अवैध रूप से घर में रखी हुई कच्ची शराब जब्त की है। 



बताया जा रहा है कि ललित राजे काफी समय से कच्ची शराब बेचने का काम कर रही थी। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष घर से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री और शराब जब्त की गई। अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले लोगों ने आंगन में गड्ढे खोदकर शराब छिपा रखी थी जिसे आबकारी विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया और मौके पर ही उसे नष्ट किया गया।



आबकारी विभाग के पहुंचने से पहले ही छापेमारी की सूचना इस कार्य में संलिप्त लोगों को मिल गई थी जिस वजह से अधिकांश लोग घरों से भाग गए। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ललिता राजे को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



आपको बता दें कि मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार है जिसके चलते पूरे प्रदेश में आबकारी एवं पुलिस विभाग हाई अलर्ट पर है और अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने एवं बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन