Time:
Login Register

Bhopal News: लावारिस खड़ी मिली इनोवा कर से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद बरामद

By tvlnews December 20, 2024 2 Views
Bhopal News: लावारिस खड़ी मिली इनोवा कर से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद बरामद

Bhopal News: भोपाल में पूर्व RTO कांस्टेबल के घर लोकायुक्त की छापेमारी, लावारिस खड़ी मिली इनोवा कर से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नकद बरामद


Bhopal IT Raid: एक खाली पड़े प्लॉट पर लावारिस खड़ी इनोवा क्रिस्टा  खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई. कार से 52 किलो ग्राम सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। सोना की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।


लोकायुक्त अधिकारियों को शक है कि यह सोना और नकदी सौरभ शर्मा और चंदन सिंह गौर की अवैध कमाई का हिस्सा हो सकते हैं। ADG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।

Share:

You May Also Like