Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

माही श्रीवास्तव और करिश्मा कक्कर का छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' हुआ रिलीज, भक्ति में रमी माही श्रीवास्तव

  • by: news desk
  • 17 November, 2023
माही श्रीवास्तव और करिश्मा कक्कर का छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' हुआ रिलीज, भक्ति में रमी माही श्रीवास्तव

नई दिल्‍ली:  भोजपुरी फिल्म जगत की पापुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों पूरी तरह से भक्ति भाव में रम गई हैं। उनके छठ पूजा के कई भक्ति गीत लगातार देखने को मिल रहे हैं, जिससे उनके फैंस में भी काफी क्रेज बना हुआ है। ऐसे में पापुलर सिंगर करिश्मा कक्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं, जिसमें वह छठ पूजा करते हुए दिख रही हैं। फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया यह छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। इसके वीडियो का फिल्मांकन काफी रिच और भक्ति भाव के साथ किया गया है। 



गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव छठ घाट पर अर्घ्य देने जाने की तैयारी कर रही हैं। उनके साथ बहुत से छठ व्रती लोग भी दउरा सजा रहे हैं और छठ घाट पर जाने के लिए तैयारी में हैं। इसमें दिखाया गया है कि कुछ मन्नत माही श्रीवास्तव ने छठ मईया से मांगा था, जोकि पूरा हो चुका है। तो अब वह गंगा घाट पर जाकर छठ पूजा करने वाली है, वह अपने पति से कहती हैं कि 'मंगले रही जा जवन माई से मनउती, छठ मइया सुन लेली करली पूरी नवती, दउरा उठा ला माथे पs, असों छठ हम करब गंगा घाटे पs...'


लिंकः https://youtu.be/QO-zsrzvUkM?si=ZzDbHWkJAvPK9cmv


लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से शुरू हो रहा है और यह चार दिन तक चलने वाला कठिन व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जा रहा है। मां छठ की महिमा का बखान करते हुए लोग छठी मइया की कृपा सब पर बनी रहने के कामना कर रहे हैं।



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत छठ गंगा घाट प' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर करिश्मा कक्कर, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं। संगीतकार आर्या शर्मा हैं।मिक्स एंड मास्टर जीतू शर्मा ने किया है। वीडियो निर्देशक दिनेश जी, डीओपी सोनू, एडिटर मीत जी हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन