Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स रिकार्ड्स से रिलीज हुआ भोजपुरी फ़िल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' का नया गना 'पलकन के छाँव में'

  • by: news desk
  • 18 May, 2023
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स रिकार्ड्स से रिलीज हुआ भोजपुरी फ़िल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' का नया गना 'पलकन के छाँव में'

नई दिल्ली:भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' से जहां जिओ स्टूडियो पर धूम मचा रखी है। वही इसके फिल्म के गानों ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' से नया गाना 'पलकन के छाँव में' रिलीज किया गया है। जिसमें निरहुआ और अम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माया गया है। जिसे भोजपुरी सुरों की मल्लिका प्रियंका सिंह और सिंगर रोहित ने मिलकर गाया है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।



गाने में निरहुआ और अम्रपाली दोनों सड़कों पर घूम रहे हैं जहां निरहुआ लोगों के सामने हाथ फैला रहे है, तो वही अम्रपाली उनकी जहां खुद भीख मांगती हुई नजर आ रही है।  \

जिसमें अम्रपाली कहती है कि तोहरा के राखब पलकन के छाँव में...जोड़ लेले बानी तोहर नाव अपना नाव में ... धूप चाहे छाँव होई दिन चाहे रात होई...छुटी न हो साथ सइयां हथवा में हाथ होई...।


गाने में अम्रपाली और निरहुआ का सादगी भरा अंदाज भोजपुरी दर्शकों को पसंद आ रहा है। गाने में अम्रपाली सफेद रंग के सलवार शूट में भी कातिलाना लग रही है। वही निरहुआ अपनी गरीबी को दिखाते हुए मेहंदी कलर की फॉर्मर शार्ट और ग्रे पेंट में नजर आ रहे हैं।


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पलकन के छाँव में' गाने को सिंगर प्रियंका सिंह और रोहित ने अपनी मधुर आवाज में गाया हैं। इसके लेखक प्यारेलाल यादव है। वही इसका रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। फिल्म का निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म का निर्देशन व म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।


फिल्म की अगर बात करे तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से 16 मई को रिलीज किया गया है। जिसमें एक बेटे का अपनी मां के प्रति समर्पण को बड़े ही सिंपल तरीके से दिखाया गया हैं। जिसमें एक बेटा अपनी मां के खातिर अपनी ऐशों आराम की जिंदगी छोड़कर एक भिखक्षुक का जीवन मजबूर हो जाता है। अब भोजपुरी इंडस्ट्री में मेकर्स बेहतरीन सब्जेक्ट पर काम करने लगे हैं। जिसका परिणाम है भोजपुरी फिल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी'।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन