Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बबिता बंदना और नीतू यादव का नया गाना 'बह जाता आँखी से कजरवा' हुआ रिलीज

  • by: news desk
  • 18 May, 2023
बबिता बंदना और नीतू यादव का नया गाना 'बह जाता आँखी से कजरवा' हुआ रिलीज

नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री में आजकल खूबसूरत अभिनेत्री नीतू यादव के  चर्चे हो रहे हैं. इस समय नीतू यादव इंडस्ट्री का हॉट टॉपिक बानी हुई हैं. क्योंकि अभिनेत्री के सभी गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. इन दिनों अदाकारा के खूबसूरती और एक्सप्रेशन के खूब चर्चे हो रहे हैं. उनकी डांस और एक्सप्रेशन इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही है. यही कारण है कि नीतू का कोई भी गाना आते ही लाखो व्यू मिल जाते हैं. दर्शक इनके गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.



इसी कड़ी में नीतू यादव का एक और गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है 'बह जाता आँखी से कजरवा', वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नीतू यादव और सिंगर बबिता बन्दना का नया गाना 'बह जाता आँखी से कजरवा' रिलीज किया गया है, जिससे दर्शकों का भरपूर प्यार और अटेंशन मिला रहा है. यूट्यूब पर गाना जारी होने के बाद लाखो व्यू मिलने लगे हैं. इस गाने को बबिता बंदना ने अपनी खास शैली में गाया है. गाने में नीतू यादव ने अपनी गजब की परफॉर्मस दी है, जिससे गाने में चार चांद लग गए हैं.



गाने में नीतू यादव अपने ऑनस्क्रीन पिया को रोकने की कोशिश कर रही है, जो कही जाने के लिए अपना बैग उठा के जा रहे है।

उनकी को  नीतू समझने की कोशिश में कहती है कि अभी छूटल ना हीं मेंहदी की लाली बलम... देखा कुकेहेला कनवा की बाली बलम... बिंदिया देले ओ राहनवा समझाई कैसे बलम...सुनो पिया दहके जियारवा बह जाता आँखी से कजरवा...हम तोहरे खातिर कइनी सब शृंगारवा...बह जाता आँखी से कजरवा...।


गाने में नीतू के एक्सप्रेशन कमाल के नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को दीवाना बना रही है. गांव के परिवेश वाली लोकेशन इस गाने की खूबसूरती को और बढ़ा दे रही है. गाने में बबिता बंदना की आवाज का जादू भी दर्शकों पर खूब चल रहा है. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.


वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'बह जाता आँखी से कजरवा' को सिंगर बबिता बंदना ने गाया है. गाने के लिरिक्स पंडित दुर्गेश ने लिखे हैं और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है और इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इस गाने के कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं। कॉस्ट्यूम बादशाह खान की है, जबकि एडिट दीपक पंडित, डीआई रोहित सिंह ने किया है.


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन