Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भोजपुरी फिल्म 'कृष्णा' का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज एक्ट्रेस प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा,संजय पांडेय,विमल पांडेय

  • by: news desk
  • 12 March, 2025
भोजपुरी फिल्म 'कृष्णा' का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज  एक्ट्रेस प्रीति सिंह,अवधेश मिश्रा,संजय पांडेय,विमल पांडेय

भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार विमल पांडेय और स्टार एक्ट्रेस प्रीति सिंह तथा वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'कृष्णा' का ट्रेलर ऑडियंस के बीच आ गया है। यह ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर यह पता चल रहा है कि यह एक इमोशनल ड्रामा और मोटिवेशनल फिल्म है, जोकि मनोरंजन के साथ साथ लोगों में जगरूकता लाने का कार्य करेगी। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में विमल पांडेय, प्रीति सिंह और अवधेश मिश्रा हैं, उन्होंने अपने-अपने किरदार को में जान फूंक दिया है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत मधुर और कर्णप्रिय है।


इस फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत अवधेश मिश्रा की बुलंद आवाज 'दुनियां में हर इंसान कवनो ना कवनो परेशानी से बा, लेकिन हर इंसान अपना समस्या के समाधान खुद ढूंढेला... से और विशाल नदी के किनारे दो जलती हुई चिता से होती है। फिर आगे दिखता है कि अवधेश मिश्रा एक छोटी बच्ची को प्यार से दुलार करते हुए कहते हैं कि तोहार मामा तोहरा के खुदे पढ़ाई... और फिर मामी निशा तिवारी ताने की बौछार लगा देती हैं। जिसमें भांजी के किरदार में प्रीति सिंह हैं, जो बचपन से अनाथ हो जाती हैं और उनका पालन पोषण उनका मामा अवधेश मिश्रा करते हैं मगर मामी को वह एक फूटी आँख भी नहीं सुहाती है। एक्टर विमल पांडेय एक कुशल तीरंदाज की भूमिका में हैं। उनकी सगाई प्रीति सिंह से हो जाती है, मगर एक एक्सीडेंट प्रीति का दोनों हाथ कट जाता है।


अपाहिज होने की वजह से उसकी शादी टूट जाती है। लेकिन वह हिम्मत जुटा कर सब काम पैर से करती है और एक कुशल तीरंदाज बनने की प्रैक्टिस शुरू करती है। इधर उसके मामा का देहांत हो जाता है। अब सवाल उठता है कि क्या प्रीति सिंह तीरंदाज बन पाएगी? क्या विमल पांडेय उसे अपनाएंगे? क्या उसकी मामी निशा तिवारी उसे अपनी बेटी तरह प्रेम करेगी? ऐसे बहुत से सवालों का जवाब जानने के लिए है यह पूरी फिल्म देखना पड़ेगा।


टेक्नीशियन फ़िल्म फ़ैक्टरी के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'कृष्णा' का निर्माण फिल्म निर्देशक से निर्माता बने पराग पाटिल और डीओपी से फिल्म निर्माता बने आर आर प्रिंस (राकेश रोशन सिंह) ने किया है। फिल्म का डायरेक्शन आनंद सिंह ने किया है, जोकि बहुत ही काबिले तारीफ है।


फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पांडेय, प्रीति सिंह, अवधेश मिश्रा, निशा तिवारी, संजय पांडेय, बीना पांडेय आदि हैं। फ़िल्म के लेखक प्राण नाथ हैं। डीओपी सूरज यादव हैं। सिंगर ज्योति शर्मा, काजल राज, सुगम सिंह और ज्योति मिश्रा हैं। संगीतकार साजन मिश्रा, गीतकार शेखर मधुर, अमरेश भट्ट, धरम हिंदुस्तानी, एडीटर प्रवीण एस राय, कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम, आकाश जायसवाल हैं। डीआई इंदर यादव ने किया है। पीआरओ रामचंद्र यादव और ब्रजेश मेहर, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में किया गया है। प्रोडक्शन अमरेश आनंद त्रिपाठी ने किया है। आर्ट डायरेक्टर पवन, फाइट मास्टर दिनेश यादव हैं।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन