Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सोनभद्र नरसंहार की बरसी पर पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने लिया हिरासत में

  • by: news desk
  • 16 July, 2020
सोनभद्र नरसंहार की बरसी पर पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ: पुलिस ने यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया, जब वह 3 अन्य लोगों के साथ सोनभद्र जा रहा था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 2019 में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए सोनभद्र के ऊम्भा गाँव जा रहे थे। रास्ते मे हीं पुलिस ने यूपी कांग्रेस के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया, उन्हे एक गेस्ट हाउस ले जाया गया। "




सोनभद्र के उम्भा कांड के एक साल पूरा होने पर 3 लोगों के साथ जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को भारी पुलिस बल ने हिरासत में लिया है|उन्हें पुलिस सीतामढ़ी गेस्ट हाउस लेकर गई है| 



सोनभद्र जाने से रोके जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूछा कि,'' उम्भा सोनभद्र के नरसंहार में शहीद हुए दलितों - आदिवासियों को श्रद्धांजलि देना गुनाह है क्या..? 'अभिव्यक्ति की आजादी' इस तरह कुचला जायेगा..? हमें अकारण क्यूँ रोका जा रहा है?




हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुझे लगता है कि जितनी पुलिस फोर्स मेरे लिए लगाई गई है, उतनी अगर अपराधियों को पकड़ने में लगाई जाती तो प्रदेश की जनता सुरक्षित महसूस करती| अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ये सरकार राजनीतिक लोगों को चुन-चुनकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है| जेल भेज रही है.. एक महीने मुझे भी जेल में रखा| उन्होंने कहा कि आज मैं उन आदिवासी भाई-बहनों को श्रद्धासुमन अर्पित करने जा रहा हूं, जो पिछले साल अपने हक की लड़ाई में शहीद हुए थे|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन