Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भदोही विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, कस्टडी में लेने के लिए यूपी पुलिस रवाना

  • by: news desk
  • 14 August, 2020
 भदोही विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, कस्टडी में लेने के लिए यूपी पुलिस रवाना

आगर/भदोही: यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिश्तेदार के मकान पर कब्जा करने और उनकी संपत्ति को अपने बेटे के नाम वसीयत कराने के प्रयास के मामले में आरोपी भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए।एसपी भदोही के आग्रह पर पर मध्य प्रदेश के आगर जिले के एसपी ने विधायक को गिरफ्तार किया। विधायक को कस्टडी में लेने के लिए भदोही पुलिस की टीम मध्य प्रदेश रवाना हो गई।




भदोही SP ने बताया ज्ञानपुर MLA विजय मिश्रा को SP आगर मालवा (मध्य प्रदेश) ने गिरफ्तार किया है। हमने अपनी टीम रवाना कर दी है। उनका ट्राएल होगा और केस की इन्वेस्टिगेशन की जाएगी। उनकी पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पत्नी गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रही है| 




विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि उसने गैरकानूनी रूप से एक व्यक्ति की संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा पर 73 के करीब मामला दर्ज है। विजय मिश्रा 8 अगस्त से फरार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे पर एक रिश्तेदार ने ही मामला दर्ज करवाया था।





भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर 7 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज हुआ था। विधायक के रिश्तेदार ने धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन