बेंगलुरू: बेंगलुरू में वायुसेना का प्रशिक्षण ले रहा दिल्ली का एक युवक शुक्रवार को गंगाम्मनगुडी थाना क्षेत्र के अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला। बेंगलुरू पुलिस के मुताबिक, अंकित कुमार (27) नई दिल्ली का रहने वाला था और पिछले डेढ़ साल से एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी) में प्रशिक्षण ले रहा था।
सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान युवक ने एक महिला उम्मीदवार के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद प्रशिक्षण अधिकारी ने उसे बर्खास्त करने का फैसला किया था। सूत्रों के अनुसार,''अपमान सहन न कर पाने के कारण अंकित ने यह बड़ा कदम उठाया।