Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिव कुमार के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, पूर्व CM सिद्धारमैया ने बीजेपी पर लगाया यह आरोप

  • by: news desk
  • 05 October, 2020
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिव कुमार के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, पूर्व CM सिद्धारमैया ने बीजेपी पर लगाया यह आरोप

बेंगलुरु: कर्नाटक में सीबीआई ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा से सांसद उनके भाई डी.के. सुरेश से जुड़े 14 ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की| केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कर्नाटक प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश के परिसरों में तलाशी के दौरान लगभग 50 लाख रुपए की नकदी जब्त की।





छापे को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा बदले की राजनीति की है| पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "बीजेपी हमेशा से ही बदले की राजनीति और जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती रही है| कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के घर पर हालिया सीबीआई छापेमारी उपचुनाव को लेकर हमारी तैयारियों को पटरी से उतारने की एक कोशिश है| मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं|





कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी डराने-धमकाने का खेल अपनी कठपुतली सीबीआई के द्वारा डीके शिवकुमार के यहां छापेमारी करवाकर कर रही है, लेकिन ये हमें नहीं रोक सकता है। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का पता लगाना चाहिए। लेकिन, 'रेड राज' उनकी एकमात्र 'कपटपूर्ण चाल' है!'




उन्होंने कहा, 'मोदी और येदियुरप्पा सरकार और भाजपा के फ्रंटल संगठनों यानी सीबीआई-ईडी-इनकम टैक्स को पता है कि इस तरह के कुटिल प्रयासों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को न तो डराया जा सकता है और न ही झुकाया जा सकता है। हम लोगों के लिए लड़ने का संकल्प लेते हैं।'






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन