Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti news: सहकार भारती के पदाधिकारियों ने यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • by: news desk
  • 10 January, 2025
Basti news: सहकार भारती के पदाधिकारियों ने यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

बस्ती: आज सहकार भारती बस्ती द्वारा जिला अध्यक्ष ओमकार चौधरी की अध्यक्षता एवं विभाग संयोजक शिव प्रसाद चौधरी की अगवाई में जिलाधिकारी बस्ती को रासायनिक खाद यूरिया आदि के कलाबाजारी करने वालों पर ठोस कार्यवाही के सम्बद्ध में ज्ञापन देखकर कार्रवाई की मांग किया ।


बताया कि इस समय रबी फसल बुवाई के उपरांत फसलों में खाद में यूरिया का भरपूर मांग है । परन्तु इस समय खाद समितियों से तो बिल्कुल नदारद है जिसका फायदा बिचौलिए एवं प्राइवेट दुकानदार उठा रहे हैं और मनमानी दरों पर खाद को बेंचकर किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं ।कप्तानगंज टिनिच मार्ग के मंझरिया चौराहा स्थित दुकान पर यूरिया खाद का मूल्य 330 रुपया बोरी लेने की शिकायत मिली जबकि कई स्थानों पर 350 रुपया बोरी तक जबकि जिंक पैकेट के साथ देने की आंड में 400 रुपया बोरी तक किसानों से लिया जा रहा है ।


बताया कि पूर्व में सहकार भारती द्वारा कालाबाजारी की शिकायत पर उपलब्धता की आख्या मात्र देकर प्रकरण को निक्षेपित कर दिया गया, जबकि सभी समितियों पर एवं अन्य विक्रेताओं के स्थान पर एक पट पर सभी उर्वरकों के मूल्य सहित संबंधित अधिकारियों के नंबर भी लिखा होना सुनिश्चित किया जाए जिससे कृषकों को सहूलियत हो सके, साथ ही समितियों द्वारा प्राप्त और विक्री की गई खाद का मिलान किया जाए एवं प्राइवेट केंद्र पर भी उपलब्ध स्टॉक का मिलान सुनिश्चित किया जाए एवं समिति कालाबाजारी करने वालों पर ठोस कार्यवाही की जाए ।

इस दौरान अधिवक्ता अनिल यादव, देवव्रत उपाध्याय संयुक्त मंत्री सिविल बार, एडवोकेट धर्मेंद्र कन्नौजिया , जितेंद्र साहनी, दीपक उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, राजाराम, हरिराम, धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहें ।।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन