Basti news: ग्राम प्रधान पर जान से मारने की धमकी देने का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी राम कुवेर पुत्र स्वर्गीय बनारसी चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में राम कुवेर ने कहा है कि ग्राम पंचायत हर्दिया बुर्जुग के ग्राम प्रधान विजय प्रकाश प्लाटिंग की जमीन को मनरेगा मजदूरी दिखाकर फर्जी भुगतान ले रहे थे। कुछ पत्रकारों के सवाल पूंछने पर उन्होने सच्चाई बता दिया तो ग्राम प्रधान विजय प्रकाश उनसे काफी नाराज हो गये और गत 9 जनवरी को घर पर चढ आये और उसे लात घूसों से मारते पीटते हुये जान से मार देने की धमकी दिया। ग्राम प्रधान ने कहा कि तुम्हारे बयान के कारण मेरा तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर दो वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।ग्राम प्रधान की धमकी से डरे राम कुवेर ने एसपी से अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये ग्राम प्रधान के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
You May Also Like

R.P.S स्कूल में चुनावी पाठशाला: बच्चों ने मतदान के महत्व को समझा

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के टीज़र में रोहित सराफ ने दिया एक बड़ा सरप्राइज!

दुनिया की सबसे ऊंची इको-फ्रेंडली गणपति प्रतिमा "बूमरैंग का राजा” का भव्य अनावरण

राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में खेलकूद कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

दबंग चरवाहे ने सैकड़ों मवेशियों से बर्बाद की गरीब किसान की फसल, पुलिस पर भी लगा निष्क्रियता का आरोप
