बस्ती में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक झटके में खत्म हुए 5 लोग , 1 की हालत गंभीर

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा। बस्ती में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगो की हुई दर्दनाक मौत। कन्टेनर में पीछे से घुसी कार से हुआ हादसा। लखनऊ से बस्ती आते समय हुआ हादसा।
कार में सवार थे 7 लोग । 5 लोगो की मौके पर ही हुई मौत। 1 की हालत गम्भीर जिला अस्पताल में भर्ती उपचार जारी। 1 बच्ची सुरक्षित बाहर निकाला गया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस। कार में फसे शवो को कार को गैस कटर से काटकर शवो को निकाला गया बाहर । काफी मसक्कत के बाद निकाला गया शवो को बाहर।
घटना बस्ती जिले के नेशनल हाइवे 28 के पुरैना चौराहे के समीप की। नगर थाना के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 के पुरैना चौराहे पर एक एक तेज रफ्तार कार कन्टेनर में पीछे से घुस गई। कार राजधानी लखनऊ से बस्ती आ रही थी और झारखंड जा रही थी। जिसमे 7 लोग सवार थे। इसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत काफी गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक बच्ची को सुरक्षित कार से निकाल लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक झारखंड निवासी अब्दुल अजीज अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते थे और प्लाटिंग का काम करते थे। बुधवार को परिवार के साथ लखनऊ से झारखंड जा रहे थे। इस घटना में कार सवार अब्दुल अजीज, पत्नी नर्गिस तबस्सुम, बेटी अनम, सिजरा, तुबा की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चालक अभिषेक गंभीर रूप से घायल है।
हादसे की जो तस्वीरें सामने आईं उसे देखकर लगता है कि दुर्घटना बेहद भीषण था। कार तेज रफ्तार होने की वजह से वो कंटेनर के पीछे घुस गई थी, जिसकी वजह से कार को निकालने में काफी दिक्क्त हुई। कार को बड़ी मशक्कत के साथ गैस कटर से काटा गया। इसके बाद एक-के करके पांच शवों को निकाला गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल एक शख्स बचा है, जिसकी हालत काफी गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है।
सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने जनपद बस्ती में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों का उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
