Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार, साइबर क्राइम सेल ने वापस दिलाई ठगी की रकम

  • by: news desk
  • 28 August, 2020
बस्ती: साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार, साइबर क्राइम सेल ने वापस दिलाई ठगी की रकम

बस्ती:एसपी बस्ती हेमराज मीना के निर्देश पर बस्ती जिले के गौर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता और साइबर सेल प्रभारी विकास यादव की टीम ने सराहनीय कार्य किया| पुलिस टीम ने खाते में मोबाइल नम्बर बदलकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को एक लाख रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया है।




अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम ने खाते में मोबाइल नम्बर बदलकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य शिवाकान्त और विकास निषाद को गिरफ्तार किया है| इनके पास से  1 लैपटॉप ,स्वाइप मशीन ,थम्ब इंप्रेशन मशीन ,फिनो पेमेंट बैंक का डिवाइस 3 मोबाइल फोन,1 माउस ,24 आधार कार्ड विभिन्न नाम का , आधार कार्ड व 1 अदद बैंक पासबुक की फोटो प्रति ,10 मास्टर कार्ड /डेबिट कार्ड , ग्रीन कार्ड एक ,पैन कार्ड एक  बरामद किया|




पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिवाकान्त  द्वारा बताया गया कि मैं एक CSP SBI का टिनिच बाजार में लगभग तीन साल से चला रहा हूँ मेरी दुकान पर अक्सर गांव देहात से तमाम लोग आकर पैसा निकालते  व जमा करते है| मैं यह भली-भांति जानता हूँ कि एक खाते के रुपयों का स्थानांतरण दूसरे खाते में कैसे किया जाता  है। नेट से गूगल पे/फोन पे ऐप के माध्यम से किसी खाता नम्बर में जो मोबाइल नम्बर जुड़ा होता है उसमें UPI के माध्यम से उस खाते का पैसा मैं किसी भी खाते में ट्रांसफर कर सकता हूँ। 




 एएसपी ने बताया की साइबर सेल द्वारा इस वर्ष में की गयी गयी कार्यवाही के दौरान अब-तक साइबर सेल बस्ती द्वारा साइबर ठगी से पीड़ित व्यक्तियों के खाते से निकाले गये 17 लाख 67 हज़ार 1 सौ 70 रुपये बरामद कर पुनः खाते में वापस कराया गया ,तथा 11 साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।।  

 





रिपोर्ट-विवेक गुप्ता



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन