यूपी निकाय चुनाव: युवाओं को तमंचा नहीं, टैबलेट मिल रहा- बस्ती में बोले सीएम योगी

नगर निकाय चुनाव: आज गुरुवार को बस्ती पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,'' प्रदेश सरकार बेटी के जन्म से लेकर उसके शादी के योग्य होने तक सब कुछ उपलब्ध कराएगी। हम बेटी के जन्म के साथ स्नातक की पढ़ाई तक 15,000 पैकेज दे रहे हैं और शादी के योग्य होगी तो 51,000 उसके सामूहिक विवाह योजना में भी उपलब्ध करा रहे हैं.
चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा,''आपके उत्तर प्रदेश के पुराने और ऐतिहासिक जनपद में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अभी कुछ दिन पहले मैं इस जनपद में आया था|सांसद खेल महाकुंभ का प्रधानमंत्री जी ने शुभारंभ किया था|उस अवसर पर यहां के युवाओं के कौशल को देखने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ था| उन्होंने कहा,'''हम सब जानते है बस्ती प्रभु श्रीराम के जन्म के लिए पुत्रयस्त्र यज्ञ की भूमि है, महर्षि वशिष्ठ की भूमि है|
आजादी की लड़ाई में अनेक क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर के देश की आजादी के लिए सब कुक्ज सपर्पित किया था|अन्य दलों ने बंटवारा कराया,अब भारत पूरे विश्व में जोड़ने का काम कर रहा है|देश में इन्फ्राट्रक्चर का निर्माण हो रहा है.
बस्ती के मुंडेरवा में विपक्ष की सरकार ने गोली चलवाई| भाजपा ने मुंडेरवा में नई चीनी मिल लगवाया| डबल इंजन की सरकार विकास कार्य कर रही है| हमारी सरकार देश में फ्री राशन गरीब को दे रही है| कोरोना में 220 करोड़ की फ्री वैक्सीन लोगो को लगी है.
युवाओं को तमंचा नहीं, टैबलेट मिल रहा है| टेबलेट को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है| शहर 6 वर्ष में सुरक्षित होकर स्मार्ट सिटी बन रहै है|बस्ती आज एक नए ओज और तेज के साथ विकास कर रहा है| नित नया कीर्तिमान बंन है, बस्ती में मेडिकल कॉलेज महर्षि वशिष्ठ के नाम पर चल रहा है.
उज्जवला गैस सिलेंडर मिल रहा है, त्यौहार पर मुक्त राशन भी मिल रहा है| हमारी सरकार त्याहारों पर फ्री गैस सिलेंडर भी देगी|अब बेटी के जन्म पर सोहर होता है, सुमंगला योजना सभी को सहयोग दे रहे है| विवाह योजना में 12867 शहरी आवास गरीबों को दिए गए हैं| पटरी व्यापारी का लाभ 4224 को मिला है| 197533 आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिए गए हैं, पांच नगर पंचायतों का गठन हुआ| 8 नगर निकायों में गौशाला 3 में अंत्येष्टि स्थल बना| ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर शहर के समस्या को पूरी तरह से दूर किया जाएगा|
सीएम योगी ने जाते जाते भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने की अपील की। कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हरैया अजय सिंह जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी, पूर्व विधायक संजय प्रताप जयसवाल, सीपी शुक्ला, रवि सोनकर; बस्ती जिले के प्रभारी अशोक सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, गोरखपुर जिले के प्रभारी अजय सिंह गौतम अनूप खरे, अखण्ड सिंह ; भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी सीमा खरे, रुधौली नगर पंचायत प्रत्याशी संगीता जायसवाल सहित अन्य प्रत्याशी मौजूद रहे।
You May Also Like

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work

15 Best Pain Management Doctors in Kansas City (2025) | Pain Relief Experts

Top 10 Best Link Building Companies in Leipzig Germany (2025)
