Time:
Login Register

Basti News: लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन संघर्ष से प्रेरणा ले युवा पीढी- सांसद राम प्रसाद चौधरी

By tvlnews November 11, 2024
Basti News: लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन संघर्ष से प्रेरणा ले युवा पीढी- सांसद राम प्रसाद चौधरी

बस्ती: लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के  149 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में रविवार को सरदार पटेल स्मारक संस्थान के छत्रपति साहू जी सभागार में गोष्ठी को आयोजित किया गया।  मुख्य अतिथि के रूप में गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद राम प्रसाद  चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर गृह मंत्री के रूप में देश के निर्माण में उनके योगदान से युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिये, वे महान नेता थे।  किसान के बेटे के रूप में उन्होने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अपनी  सुविधा की जगह देश के हितों की चिन्ता किया। ऐसे महापुरूष विरले होते हैं जो संकट में बहादुरी का परिचय देते हुये विजेता बनकर उभरे। उन्होने 562 रियासतों को एकता के सूत्र में बांध कर भारत के स्वरूप को सशक्त बनाया।



गोष्ठी को विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ रामललित चौधरी, राम कमल, आलोक सिंह पटेल, रजनीश पटेल, प्रभाकर पटेल, सत्यराम चौधरी, अवनि कुमार पटेल, विमलेश चौधरी, अमर पटेल, अनिल चौधरी आदि ने पटेल जी से जुड़े अनेक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पटेल का योगदान सदैव याद किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि त्यौहारों के कारण पटेल जी की जयन्ती विलम्ब से मनायी जा रही है। 


कहा कि,'' सरदार पटेल  ऐसे लौह पुरूष है जिन्होने अनगिनत रियासतों को भारत से जोड़कर देश के भूगोल को समृद्ध किया। संस्थान के महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पटेल जी का समग्र जीवन देश को समर्पित रहा, नई पीढी को उनके योगदान से प्रेरणा लेते हुये आगे बढना होगा।



संगोष्ठी को प्रेमचन्द्र पटेल पोरस,  विद्या सागर आदि ने पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने किया।  इस अवसर पर सरदार पटेल स्मारक संस्थान की ओर से हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले अखिलेश चौधरी, अनूप चौधरी, दीपक चौधरी और डा. हरिहर प्रसाद पटेल  को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  



कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. आर.पी. वर्मा, अमित चौधरी, कमलेश कुमार चौधरी, रामजी चौधरी, राम कृपाल चौधरी, सुजीत चौधरी, रोहित चौधरी,  डा. श्यामनरायन, रामकमल वर्मा, अमित चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी,  माधव वर्मा, कृष्णनाथ, राम अधार, अरविन्द चौधरी, रामभगत, ई.  राजेन्द्र प्रसाद, गौरव पटेल, पवन चौधरी, गिरिजाशंकर, अरविन्द चौधरी, चन्द्र प्रकाश चौधरी, राजमणि, राज बहादुर चौधरी, डब्लू चौधरी, ज्ञानचन्द्र चौधरी, मुकेश चौधरी, दीपू चौधरी, भूपेन्द्र चौधरी, श्यामलाल चौधरी, ई. विक्रम चौधरी, भानु प्रताप चौधरी, मनोज चौधरी, नित्यराम चौधरी, सुभाष चौधरी, अमरेन्द्र चौधरी, बब्लू पटेल, राकेश कुमार वर्मा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,  पवन चौधरी, जनेश्वर  चौधरी, राम गोपाल, आज्ञाराम चौधरी के साथ ही सरदार पटेल स्मारक संस्थान के अनेक पदाधिकारी, सदस्य एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल रहे।

You May Also Like