Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

  • by: news desk
  • 14 September, 2020
बस्ती: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की ससुराल में हुई मौत। जहर खाने से 35 वर्षीय कमलेश की हुईं मौत। मायके वालो ने पति से प्रताड़ित होकर जहर खाने का लगाया आरोप। बस्ती जिले के मुंडेरवा क्षेत्र के जगदीशपुर मंझरिया गांव की 35 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।



बस्ती जिले के संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी मृतिका। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।




पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में। घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना के जगदीशपुर मंझरिया गांव की। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल का कहना है कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोरयाभार निवासी संतराम चौधरी ने अपनी बेटी कमलेश की शादी जगदीशपुर मंझरिया निवासी अरविंद चौधरी के साथ किया था।



बता दें कि मृतका के भाई सुरेंद्र चौधरी ने थाने में तहरीर देकर उसके पति अरविंद पर शराब पीने का आदी बताया। आरोप है कि वह नशे की हालत में आए दिन बहन को प्रताड़ित करता रहता था। इन दोनों के तीन बच्चे सबसे बड़ा अंकित (15), निखिल (13) व 10 वर्षीय बेटी मानसी काफी समय से ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।कमलेश भी काफी दिनों तक मायके में ही रही। करीब दो वर्ष पहले ससुराल लौटी थी।



आरोप है कि आजिज आकर रविवार की शाम कमलेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मायके वालों का कहना है कि सूचना पाकर जब वे लोग जगदीशपुर मंझरिया पहुंचे और बहन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे तो अरविंद मारपीट पर उतर गया। इसके चलते रात में ही बहन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।





रिपोर्ट-विवेक गुप्ता





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन