Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विवाहिता की मौत का मामला: मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या, एसपी से की कार्यवाही की मांग, बस्ती पुलिस ने आरोपों का किया खंडन, कहा- जांच में नहीं मिला 'हत्या व दहेज प्रताड़ना' के कोई सबूत

  • by: news desk
  • 13 November, 2021
विवाहिता की मौत का मामला: मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या,  एसपी से की कार्यवाही की मांग, बस्ती पुलिस ने आरोपों का किया खंडन, कहा- जांच में नहीं मिला 'हत्या व दहेज प्रताड़ना' के कोई सबूत

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के नऊवागांव गांव में बुधवार 22 सितम्बर 2021 को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी|   मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल जनों ने विवाहिता की हत्या की है। वहीं, ससुरालजन विवाहिता महिला के करन्ट लगने से मौत की बात बता रहे। बस्ती पुलिस ने भी मायके वालों के आरोपों का खंडन किया| बस्ती पुलिस ने कहा,जाँच में मायके पक्ष द्वारा लगाये गये आरोपो के सम्बंध में कोई पुष्टीकारक साक्ष्य प्राप्त नही हुआ|  पोस्टमाटम में मत्य का कारण 'Shock Antemortem Electric Injury' अंकित है। जॉच में दान दहेज प्रताड़ित करने का कोई प्रकरण प्रकाश में नही आ रहा है|



वहीं इस पूरे मामले को लेकर मायके वालों ने बस्ती पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर के ससुरालीजनों विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है| सिद्धार्थनगर जिले के थाना त्रिलोकपुर के इजरहवा निवासी विनोद कुमार पुत्र राम पदूम ने बस्ती पुलिस अधीक्षक को लिखे शिकायती पत्र में कहा,'' मैंने अपनी बहन सावित्री की शादी दिनांक-28.05.2019 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पति वीरेन्द्र पुत्र श्रीराम बहोरे 'बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के नऊवागांव गांव, के साथ सम्पन्न हुआ था |  आगे लिखा,'' मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य वीरेन्द्र पति ससुर श्री राम बहोरे, सास, रामबहोर की पत्नी जेठानी पत्नी जोगेन्दर के मांग के अनुसार उपहार स्वरूप नकद व समान देकर किया था।  शादी के दूसरे दिन मेरी बहन विदा होकर अपने ससुराल गयी, जाने कुछ दिन बाद ही पति सास, ससुर, जेठानी दहेज के लिये तरह-तरह से उत्पीडित व प्रताडित करने लगें। जिसकी शिकायत मेरी बहन ने किया जिस पर मै व मेरे रिश्तेदार जाकर समझा बझाकर आये |



विनोद कुमार ने कहा,'साहब ( SP बस्ती) मोटर साईकिल कि जिद करने पर मै कर्ज पर लेकर दिया था लेकिन बाद में 1,00,000/रु0 (एक लाख रूपया) नकद व फ्रीज, कूलर, आदि समान की भी मांग करते थे| हम अपनी बहन को तीन बार ही अपने ससुराल गयी.. चौथी बार घटना के लगभग 3 माह पहले मेरे बहन के ससुर रामबहोरे व उनके दामाद मेरे घर विदाई हेतु आये और कहे कि लडका बम्बई से घर आया है विदा कर दीजिये ,अब आप लोगो से कोई शिकायत व मांग नही होगी| उनकी बातो पर विश्वास करके हमने विदा कर दिया। 



दिनांक-22.09.2021 को (समय अज्ञात बजे) मेरे बहन के पति वीरेन्द्र, सास, ससुर, श्रीराम बहोरे, जेठानी पत्नी योगेन्द्र ने मिलकर दहेज के लिये हत्या कर दिये जिसकी सूचना मिलने पर मैं और मेरे चाचा, भाई तथा गांव के कुछ लोगो के साथ बहन के ससुराल गया जहां पुलिस आ गयी थी |हम लोग अपनी बहन को मरा देखकर परेशान हो गये। यह लोग धोखा देकर ले आये और दहेज के लिये मार डाले जिसकी शिकायत मौके पर मौजूद पुलिस को लिखकर दिया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई थाने जाने पर सुलह करने को कह रहे है।



विनोद कुमार ने अंत में लिखा,''बस्ती पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना है कि प्रार्थी के बहन के हत्यारो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।



बस्ती पुलिस ने हत्या का खंडन किया|  बस्ती पुलिस का कहना है कि,''गोपनीय जॉच में पाया गया कि विनोद कुमार (आवेदक) पुत्र राम पदूम  की बहन सावित्री की शादी दिनांक 28.05.2019 को विरेन्द्र पुत्र श्री राम बहोरे , नउवागांव थाना सोनहा जनपद बस्ती के साथ हुई थी। दिनांक 22.09.2021 को सावित्री की उसके ससुराल ग्राम नउवागांव में मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बंध में ग्राम नउवागांव निवासी विनोद पुत्र रामधनी असलम पुत्र दीन मोहम्मद, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र दिलीप कुमार, करीम पुत्र मुस्लिम, लालमन पुत्र दिलीप कुमार आदी लोगो से मृत्यु के सम्बंध में पुछने पर बताये कि मृतिका अपने सास, ससुर, पति व परिवार वालो के साथ हसी खुशी से रह रही थी। परिवार में कोई विवाद नही था । 



बस्ती पुलिस ने आगे बताया,''घटना के दिन मृतका का पति व जेठ घर पर नही थे जो मुम्बई रहते है। मृतका के ससुर रामधनी प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाते है, घटना के समय वह विद्यालय में थे तथा मृतका की सास खेत में गयी थी। बड़ी बहु अपने कमरे में बच्चे को दुध पिला रही थी सावित्री बर्तन साफ करने के बाद अपने कमरे में आराम करने गयी थी। उसके कमरे में स्टैण्ड फैन था, जिसे चालु करते समय फैन में बिजली आ गयी, जिससे छुआ होने के कारण करन्ट लगने से सावित्री पंखे पर गिर गयी जिससे जल गयी । तभी बड़ी बहु ने शोर किया तो आस पास के लोग आ गये और सावित्री को सरकारी अस्पताल ले गये, जहाँ डाक्टरो द्वारा मृत होने की पुष्टी की गयी, जिसकी सूचना सावित्री की मायके दी गयी । 



पुलिस ने बताया,'''मृतका के भाई के प्रार्थना पत्र पर दिनांक 23.09.2021 को  07.48 बजे घटना स्थल पर पुलिस व मजिस्ट्रेट/तहसीलदार भानपुर द्वारा पंचायनामा की गयी। पंचायतनाम में पंचो द्वारा मृतका का विद्युत करंट से मृत्यु होना बताया गया।



पंचायतनाम में पंच के रुप में मृतका के भाई द्वारा हस्ताक्षर किया गया, बाद पंचायनामा शव का पोस्टमाटम कराया गया। जिसमें मत्य का कारण 'Shock Antemortem Electric Injury' अंकित है। जॉच में दान दहेज प्रताड़ित करने का कोई प्रकरण प्रकाश में नही आ रहा है यदि दहेज के लिए मृतका को उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता या मृत्यु पर कोई संदेह होता तो आवेदक द्वारा पहली बार थाना सोनहा पर दिनांक 23.09.2021 को दिये गये प्रार्थना पत्र में इसका उल्लेख किय गया होता। 



परन्तु मृतका के भाई द्वारा पहली सूचना मात्र करंट से मृत होने सम्बंधी दिया गया है जिसकी पुष्टी पंचायनामा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व ग्राम वासियों के बयानो से होती है आवेदक की बहन की मृत्यु इत्तफाकिया घटना है । जाँच में आवेदक द्वारा लगाये गये आरोपो के सम्बंध में कोई पुष्टीकारक साक्ष्य प्राप्त नही हुआ|




मृतका की फोटो


यूपी: मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या,  एसपी से की कार्यवाही की मांग, बस्ती पुलिस ने आरोपों का किया खंडन, कहा- जांच में नहीं मिला 'हत्या व दहेज प्रताड़ना' के कोई सबूत








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन