Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: महिला महाविद्यालय खुलने से बालिकों को शिक्षा की बेहतर मिली सुविधा

  • by: news desk
  • 03 August, 2024
Basti News: महिला महाविद्यालय खुलने से बालिकों को शिक्षा की बेहतर मिली सुविधा

बस्ती: बस्ती जिले के राम जानकी मार्ग पर फेटवा करनपुर में महिला महाविद्यालय में पहली बार एडमिशन का शुभारंभ हुआ है । महिला महाविद्यालय में एडमिशन का शुभारंभ होने से छात्राओं को कुछ डिग्री प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।



विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ उपाध्याय ने बताया पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ डांड से संकुल के पद से सेवानिवृत होने के बाद बच्चों की उच्च शिक्षा को लेकर मन में हमेशा एक बात हुआ करती थी कि महाविद्यालय खोला जाए। ग्रामीण इलाके में बेटियां महाविद्यालय दूर होने पर चलते शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी। इसके लिए हमारे मन में विचार आया बालिकाओं के लिए एक महाविद्यालय का निर्माण किया जाए। अब सपना पूरा हो गया है सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय से मान्यता मिल गई है। महाविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। 



वहीं शिक्षा के क्षेत्र ग्रामीण इलाके में लगातार महाविद्यालय खुल रहे हैं। राम जानकी मार्ग कलवारी में राजपति देवी महाविद्यालय, पायकपुर में आरबीएस स्नाकोत्तर महाविद्यालय, फेटवा करनपुर में महिला महाविद्यालय, पदमापुर पाण्डव नगर में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय है। 10 किलोमीटर में चार महाविद्यालय होने से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है।



रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन