Time:
Login Register

बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में इनामिया बदमाश घायल, अवैध तमंचा बरामद

By tvlnews July 5, 2021
बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में इनामिया बदमाश घायल, अवैध तमंचा बरामद

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस और बदमाशो के बीच फिर हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में वांछित बदमाश श्याम सुंदर हुआ घायल। बदमाश श्याम सुंदर के पैर में लगी गोली।SOG टीम, एंटी वैकल टीम, नगर पुलिस,कप्तानगंज की संयुक्त टीम के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़।



मुठभेड़ में SOG टीम के टीम प्रभारी मृत्युंजय पाठक, SHO नगर अरविंद कुमार कोरी, SHO कप्तानगंज बृजेश टीम की  संयुक्त टीम के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़।



कप्तानगंज थाने से वांछित चल रहा श्यामसुंदर। बदमाश श्यामसुंदर पर था 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित। बस्ती जिले के नगर थाना के नारायणपुर, का रहने वाला है बदमाश श्याम सुंदर। 



बस्ती जिले के नगर थाना के मैंनहीया मोड़ के पास हुई मुठभेड़। सुबह भोर में हुई पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़। पुलिस ने बदमाश के पास से अबैध तमंचा किया बरामद।



मुठभेड़ में SOG टीम के बुद्धेश कुमार, दिलीप कुमार, अजय यादव,विजय कुमार, विजय यादवदीक्षित,अभिषेक तिवारी, एंटी वैकल आदित्य पांडेय, राम सुरेश यादव, महेंद्र यादव, देवेंद्र निषाद रहे शामिल।







रिपोर्ट-विवेक गुप्ता 

You May Also Like