बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्रधान का घूस मांगते आडियो हुआ वायरल। आडियो में प्रधान मांग रहा है 10 हज़ार रुपये घूस। प्रधानमंत्री आवास देने पर मांग रहा घूस। रामकुमार नाम के ग्रामीण से प्रधान राम सागर निषाद मांग रहा है घूस।
गांव में दिए गए दर्जनों लोगो से आवास देकर प्रधान ले चुका है हर एक लाभार्थी से 10 हज़ार का घूस। आडियो में प्रधान ऊपर बैठे अपने आकाओं को भी पैसे देने की कर रहा है बात।
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता