बस्ती: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर शातिर चोर गिरफ्तार। कोतवाल रामपाल यादव ने टीम के साथ अभियुक्त कृष्ण सोनी को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से 1 किलो 2 सौ 50 ग्राम गाँजा किया बरामद। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 1 आला नकब राड लोहे का,4 पायल सफेद धातु, 2 सफेद धातु का सिक्का,3 जोडी विछिया सफेद धातु,एक जोडी बडी बिछिया सफेद धातु का भी किया बरामद।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 62/2021 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली व मु0अ0सं0 32/21 धारा 457,380 IPC थाना पुरानी बस्ती से सम्बंधित अभियुक्त कृष्ण सोनी पुत्र झिनकान सोनी (निवासी उत्तरी टोला गनेशपुर थाना वाल्टरगंज व हालमुकाम रौतापार थाना कोतवाली) को बांसी रोड पर बडेवन से 1250 ग्राम नजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 068/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से 4 अदद पायल सफेद धातु,2 अदद सफेद धातु का सिक्का,3 जोडी विछिया सफेद धातु,एक जोडी बडी विधिया सफेद धातु,2 अदद पेनड्राईव 32GB-64GB बरामद किया गया ।
रिपोर्ट-विवेक गुप्ता