Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती पुलिस ने 25 हजार के दो इनामिया शातिर चोरों को दबोचा: सराफा दुकान से उड़ाए थे जेवरात, बंगाल से चोरी जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 26 May, 2022
बस्ती पुलिस ने 25 हजार के दो इनामिया शातिर चोरों को दबोचा: सराफा दुकान से उड़ाए थे जेवरात, बंगाल से चोरी जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना पुरानी पुलिस टीम द्वारा मंगल बाजार में स्थित गहनों की दुकान से जेवरात चोरी करने वाले 25 हजार के इनामिया दो शातिर अभियुक्तों को  पश्चिम बंगाल से चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया| पुलिस ने इनामिया अभियुक्त धर्मेन्द्र प्रमाणिक, शिवनाथ धरा को गिरफ्तार किया। बस्ती पुलिस ने पश्चिम बंगाल से चोरी के जेवरात के साथ चोरों को गिरफ्तार किया । 



बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती में धारा 381/408/417/418/420/411 के तहत दर्ज था मुकदमा। पश्चिमी बंगाल प्रदेश के रहने वाले है दोनों इनामिया अभियुक्त। पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 6 कान का झाला सोने का किया बरामद।



सीओ प्रीती खरवार ने बताया कि पुरानी बस्‍ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में राजेश कुमार सोनी की जेवरात बनाने की दुकान है। दुकान पर सहयोगी के रूप में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेंदिनापुर जिले के घटाल थाना क्षेत्र के बलरामगा निवासी धर्मेन्‍द्र प्रमाणिक, चन्‍द्राकोना थाना क्षेत्र के रंकाकी निवासी शिवनाथ धरा काम करते थे।



इन दोनों ने अपने एक अन्‍य साथी रंकाकी निवासी चिनमे धरा के साथ दुकान से 400 ग्राम सोने से बने जेवरात 47 जोड़ा झाला, 20 हार चोरी कर लिए। बीती 14 मार्च को पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से एक आरोपी चिनमे धरा को पुलिस ने 15 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। वह भी पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था।



इसके पास से कुछ जेवरात की बरामदगी हुई थी। अन्‍य दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी थी। जिन्‍हें 25 मई को गिरफ्तार किया गया है। चोरी गए जेवरात बरामद हुए हैं। इन्‍हें पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए 25- 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। दोनों को गिरफ्तार कर बस्‍ती लाया गया है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन