बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिखरिया में सुबह साढ़े 6 बजे में खेत में करण्ट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें किशन लाल सेवा निवृत्त कर्मचारी बताएं जा रहे है। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा*हाल है। घट*ना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
भिखरिया गांव निवासी भलाई यादव 45 वर्ष व किशन लाल 65 वर्ष सुबह खेत में गए थे। भलाई खेत में करण्ट की चपेट में आ गए उन्हें बचाने के चक्कर में किशन लाल भी करण्ट की चपेट में आ गए। जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट*मार्टम भेजने की तैयारी में जुटी है। मौके पर विद्युत विभाग की टीम भी पहुंच कर करण्ट की जांच करने में जुटी है। किशन लाल सेवा निवृत्त कर्मचारी थे। घर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे। उनके एक बेटा व दो बेटिया है। तीनों की शादी हो चुकी है। भलाई यादव की शादी नही हुई थी।
इस मौके पर सपा जिला सचिव मोहम्मद श्वालेह, सपा नेता मुकेश चौधरी, सपा नेता चन्द्रभषण यादव, सपा नेता जगदीश यादव ने पहुंचकर शोक सम्वेदना व्यक्त की।।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी