Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: जिले में स्थापित की जाएंगी दो हाईटेक नर्सरी

  • by: news desk
  • 08 February, 2023
Basti News: जिले में स्थापित की जाएंगी दो हाईटेक नर्सरी

बस्ती:  बस्ती जिले में किसानों की आय में वृद्धि के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है ने दी। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में सब्जी के पौधे तैयार किए जाएंगे और उसे किसानों को दिया जाएगा। इन पौधों से किसान एक से डेढ़ माह पूर्व सब्जी उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि होगी।



उन्होंने बताया कि रबी, खरीफ, जायद में कुल 6 लाख पौधे इन दोनों नर्सरीओं में तैयार होंगे। मनरेगा द्वारा स्थापित किए जाने वाले इन हाईटेक नर्सरीओं में उद्यान विभाग तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि गौर ब्लाक के जलालाबाद में तथा सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक के बघौडी में इन दोनों हाईटेक नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इजराइल के सहयोग से स्थापित होने वाले इन नर्सरी में पॉलीहाउस में सब्जी के पौधे तैयार किए जाएंगे।



जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार के 150 नर्सरी तैयार की जा रही हैं। जिले में भी इसकी स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है और शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। प्रत्येक नर्सरी पर रुपया 1.65 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि जलालाबाद तथा बघौडी में उद्यान विभाग की पौधशाला में यह पॉलीहाउस स्थापित किया जाएगा। धनराशि मनरेगा से उपलब्ध कराई जाएगी।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन