Time:
Login Register

बस्ती: खुद को खनन अधिकारी बता JCB चालकों से पैसा वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार, ऑल्टो कार और फर्जी दस्तावेज बरामद

By tvlnews July 24, 2022 1 Views
बस्ती: खुद को खनन अधिकारी बता JCB चालकों से पैसा वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार, ऑल्टो कार और फर्जी दस्तावेज बरामद

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में थाना वाल्टरगंज पुलिस ने फर्जी आईडी दिखाकर स्वयं को खनन अधिकारी बताते हुए J.C.B. चालकों से पैसा वसूलने वाले दो आरोपियों को अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया| वाल्टरगंज पुलिस ने सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ककरही उदयपुर गाँव निवासी उमेश पुत्र पारसनाथ व सिद्धार्थनगर के चिन्हिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत पकड़ी गाँव निवासी मनोज पासवान पुत्र आत्माप्रसाद को गिरफ्तार किया| आरोपियों के कब्जे से ऑल्टो कार नं0 UP 32 EK 5377 व फर्जी दस्तावेज रखें एक बैग बरामद |



घटनाक्रम के मुताबिक, बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलहरा  गाँव निवासी आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह ने थाने में पुलिस को दी शिकायत में कहा है,' 4 जुलाई, 2022 को को मेरी JCB वाल्टरगंज से टिनीच रोड पर पिपरा चौराहे पर खड़ी थी| जिस दौरान दो लोग ऑल्टो कार गाड़ी संख्या UP 32 EK 5377 से आये और खनन विभाग अधिकारी बताते हुए धमकाने लगे, जिन्होनें ने आईडी के अनुसार अपना नाम उमेश पुत्र पारसनाथ व मनोज पासवान पुत्र आत्मा प्रसाद बताकर मेरे ''Google Pay'' से अपने गुगल पे नम्बर 7678053524 पर रुपये 7,000/- पे करवाये थे|



जिसके बारे में बाद में पता करने पर पता चला कि जनपद के कई JCB मालिकों से धमका कर पैसा लिया गया है| जिसकी राशि लगभग रुपये 1,00,000/- होगा, जिस पर हम लोगों को शक हुआ और इन दोनों लोगों को ढूढ़ने लगे । 23/24 जुलाई की रात्रि को थाना वाल्टरगंज क्षेत्र अन्तर्गत टिनीच रोड पर बहेरिया चौराहे के पास नीतराम चौधरी की JCB चल रही थी, जहाँ पर पुनः ये दोनों लोगों द्वारा खनन विभाग का अधिकारी बताते हुए पैसे की मांग की जा रही थी|




पुलिस ने बताया',प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा दस्तावेजों की जांच एवं पूछताछ से दोनों व्यक्तियों के बारे में ज्ञात हुआ कि इन लोगों द्वारा कई फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से पैसा वसूलने का काम करते थे | जिसके आधार पर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 226/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 IPC पंजीकृत किया गया ।





Share:

You May Also Like