बस्ती: पंचायत चुनावों के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 8 से 12 अप्रैल तक दो पालियों में होगी
बस्ती: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण 08, 09, 10, 11 एवं 12 अप्रैल को दो पालियों में सरला इण्टरनेशनल एकेडमी में आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी सीडीओ/कार्मिक प्रभारी डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि प्रथम पाली 09.30 बजे से द्वितीय पाली 02.00 बजे से आयोजित की जायेंगी। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान प्रक्रिया, बैलेट बाक्स के संचालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए गये है। प्रशिक्षण के लिए प्रोजेक्टर, लैपटाप का भी उपयोग किया जायेंगा। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण के दिन समय से भेजना सुनिश्चित करें। इस आदेश का उल्लघंन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 तथा आईपीसी की धारा-174 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
