Basti News: व्यापारियों ने की पाण्डेय बाजार और शुगर मिल के पास ओवरब्रिज बनवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन; बैठक में उठे जमीनी मुद्दे

बस्ती: सोमवार को व्यापार बंधु की बैठक के बाद बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, और सदस्यों ने जी.एस.टी. के डिप्टी कमिश्नर उपेन्द्र यादव को रेलवे फाटक नम्बर 199 पर ओवर ब्रिज बनवाये जाने का आग्रह किया। व्यापार बंधु की बैठक में आनन्द राजपाल, सूर्य कुमार शुक्ल के साथ ही अनेक व्यापारियों से कई मुद्दे उठाये और उसके प्रभावी निस्तारण का आग्रह किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे फाटक नंबर 199 जो नई बाजार से पाण्डेय बाजार को जोड़ता है वह ज्यादातर बंद रहने की वजह से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है । मांग किया कि रेलवे फाटक नंबर 199 को ओवरब्रिज बनवाया जाए । इससे व्यापारियों का व्यापार भी नहीं खराब होगा व्यापार सुचारू रूप से चलता रहेगा । इसके साथ ही आने. जाने की व्यवस्था भी ठीक हो जाएगी । इसके साथ ही रेलवे फाटक नंबर 198 जो शुगर मिल के पास है उस पर विचार करके उस पर भी ओवरब्रिज बनवाया जाए जिससे पाण्डेय बाजार व नई बाजार की जाम की समस्या समाप्त हो जाए और वहां का व्यापार सुचार रूप से चल सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रमोद गुप्ता, सतीश सोनकर, सुनील गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय, कृपा शंकर तिवारी, शेषनारायण गुप्ता, रविन्द्र पाल सिंह, अजय कुमार चौधरी, अदालत प्रसाद के साथ ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अनेक पदाधिकारी, व्यापारी शामिल रहे।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी
You May Also Like

लालगंज, बस्ती: दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Basti: दीपावली की रात बगही गांव में जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर; घायलों को इलाज के लिए भटकना पड़ा

बस्ती: रात में सोते समय सर्पदंश का शिकार हुआ युवक, इलाज के लिए ले जाते समय हुई दर्दनाक मौत

विधायक दूधराम ने फीता काटकर किया 'फैज फार्मा क्लीनिक' का उद्घाटन, बोले- 'जनता की सेवा ही मेरी ऊर्जा'

नीलगाय से टकराई बाइक, संतकबीर नगर का युवक गंभीर घायल; मूर्ति लेने जा रहा था पाऊ बाजार
