Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: बभनान में चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये बरामद, पूछे जाने पर नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

  • by: news desk
  • 11 February, 2022
बस्ती: बभनान में चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये बरामद, पूछे जाने पर नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब

● गौर पुलिस व FST टीम ने बरामद किए 3 लाख रुपए रुपये

● मोटरसाइकिल की डिग्गी से बरामद हुए 3 लाख रुपये

● पूछताछ में बरामद रुपये का नही मिल सका कोई संतोषजनक विवरण



बस्ती: गौर पुलिस व FST टीम बस्ती द्वारा कस्बा बभनान बैरियर पर चेकिंग के दौरान व्यक्ति के पास से रुपये 3,00,000/- (तीन लाख रुपया) बरामद किया गया। शुक्रवार को गौर पुलिस एवं एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपए की बरामदगी की है। बरामद रुपयों के बारे में संतोषजनक विवरण उपलब्ध न करा पाने के कारण बरामद रुपए को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 



पुलिस ने बताया,''विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत लागू आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गौर पुलिस व FST टीम द्वारा कस्बा बभनान में चेकिंग के दौरान रामजनम पुत्र बुद्धिराम निवासी ग्राम सिधारी जोत (केसराई) थाना गौर के मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या UP-51-K-4283 में लगे डिग्गी से रुपये 3,00,000/- (तीन लाख रुपया) बरामद किया गया। 



प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार ने बताया,'''पूछताछ में बरामद रुपये का कोई संतोषजनक विवरण उपलब्ध न कराने के कारण थाना गौर पुलिस  द्वारा रुपयों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


विदित हो कि, जिले में छठवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए सक्रिय हो गया है। एफएसटी और एसएसटी एवं पुलिस की टीमें संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करने में जुट गई है। गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बा में शुक्रवार को एफएसटी और पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को रोक कर पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 3 लाख रूपए बरामद हुए।



बाइक सवार की पहचान गौर थाना क्षेत्र के सिधारीजोत (केसराई) निवासी राम जनम पुत्र बुद्धिराम के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान बरामद रूपयों के बारे में वह कोई संतोषजनक विवरण उपलब्ध नहीं करा पाया। इस कारण बरामद रूपयों को गौर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि बरामद रूपयों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



बता दें कि इससे पूर्व गुरूवार की शाम सोनहा पुलिस, एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान बैड़वा समय माता मंदिर के पास कार से जा रहे सोनहा थाना क्षेत्र के खाजेपुर गांव निवासी और वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट में रह रहे रामाशीष पुत्र राम प्रसाद के पास से 1 लाख 96 हजार 3 सौ रूपयों की बरामदगी की थी। बरामद रूपयों के बारे में संतोषजनक विवरण उपलब्ध न कराने के कारण जप्त करने की कार्यवाही की गई थी।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन