बस्ती: बस्ती जिले में लगातार हो रही चोरियों से आम लोगों की नींद उड़ गई है| पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के 4 घरों में रविवार-सोमवार रात चोरों एक-एक कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सुबह ग्रामीणों को वारदात की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस टीम गांव में पहुंची और पूछताछ कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई। गांव के रामस्वरूप चौधरी के घर में अधिक चोरी हुई| ग्रामीणों के मुताबिक 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और सामान की चोरी हुई है|
फ़िलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है|