Basti News: बस्ती रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप

बस्ती: 15 अगस्त के अवसर पर सुरक्षा एजेंसियों ने किया मॉक ड्रिल जीआरपी कंट्रोल निरीक्षक पर सूचना मिली कि बस्ती स्टेशन के वेटिंग हॉल में बम है उक्त सूचना पर निरीक्षक जीआरपी शशिकांत चौहान, आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव मय दल बल पहुँचे साथ ही जिला प्रशासन को सूचना देने पर पुरानी बस्ती प्रभारी बिजेंद्र पटेल , अग्निशमक दल और liu निरीक्षक आलोक सिंह अपने बम निरोधक दस्ता के साथ पहुँच कर चेकिंग किया तो यात्रियों में हड़कम मच गया।
आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी जवानों ने हर सभव प्रयास कर अपवाहों को रोक कर संदिग्ध बेग की तलासी लिया और संदिग्ध बेग में मिले यंत्र को सुरक्षित किया बाद में सभी को जानकारी दिया गया कि ये केवल मॉक ड्रिल है जो 15 अगस्त के मद्देनजर किया गया ही है तो सभी ने चेन के सांस लिया उक्त चेकिंग के उपरांत स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
