Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जिला पंचायत की राजस्व वसूली का लक्ष्य 1.08 करोड़ से बढ़ाकर किया गया 2 करोड़, 31 मार्च तक वसूली पूरा करने का निर्देश

  • by: news desk
  • 26 February, 2021
 जिला पंचायत की राजस्व वसूली का लक्ष्य 1.08 करोड़ से बढ़ाकर किया गया 2 करोड़,  31 मार्च तक वसूली पूरा करने का निर्देश

बस्ती:  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया जिला पंचायत की राजस्व वसूली का लक्ष्य 1.08 करोड़ से बढ़ाकर 02 करोड़ कर दिया है। जिला पंचायत के कर्मचारियों ने अब तक 1.48 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की है। निर्देश दिया गया है कि 31 मार्च 2021 तक 02 करोड़ रुपए राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। जिला पंचायत की संपत्तियों में अवैध रूप से रह रहे लोगों से उसे खाली कराने का भी निर्देश दिया गया है।




जिला पंचायत के लोहिया मार्केट में बनने वाली 72 दुकानों की स्थिति की समीक्षा किया गया । अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा ने बताया कि 10 लाख से अधिक लागत होने के कारण इसका तकनीकी स्वीकृति लखनऊ से प्राप्त करने हेतु स्टीमेट प्रेषित किया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। समीक्षा बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र तथा एसडीएम भानपुर आनंद श्रीनेत भी उपस्थित रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन