बस्ती: अर्न्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भानपुर कार्यालय के परिसर में स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सारथी क्लब के छात्र-छात्राओं को पाठशाला 2.0 कार्यक्रम के तहत उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में किसान इण्टर कॉलेज भानपुर ,यू0पी0एस0 भानपुर ,यू0पी0एस0 बनवधिया, बैदौला के विद्यार्थियों द्वारा काकोरी एक्शन प्लान व स्वामी विवेकानंद के जीवन पर कार्यक्रम के साथ ही स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई ।
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि वे स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा ले। कार्यक्रम में विद्यालयों के अध्यापक व ब्रांड एम्बेसडर बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। अधिशाषी अधिकारी ऋचा सिंह द्वारा छात्र,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट, व कैप देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में अविनाश मिश्रा ,बीरेन्द्र कुमार, रवि सिंह , नीतीश श्रीवास्तव, शिवकुमार यादव, अनिल, दीपक, आदित्य,मुकेश, योगेश व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शिव कुमार चौधरी