Basti News: बस्ती सिटी में मिला संदिग्ध ड्रोन कैमरा, हड़कंप, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद , जांच जारी

बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (basti) जिले में मिला संदिग्ध ड्रोन कैमरा। रविवार देर शाम पुलिस ने बस्ती जिले के कोतवाली थाना के मालवीय रोड पर (Malviya Road of Kotwali police station) एक लावारिस ड्रोन बरामद किया है| अभी भी ऑपरेट हो रहा ड्रोन।
काफी ऊंचाई से उड़ता हुआ नीचे गिरा ड्रोन कैमरा। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुचे कोतवाल शिवाकांत मिश्रा। पुलिस लाइन से मौके पर बुलाया जा रहा ड्रोन एक्सपर्ट को। ताकि हर पहलू की अच्छी तरह से जांच पड़ताल की जा सके|
बस्ती जिले के कोतवाली थाना के मालवीय रोड के ICICI बैंक के पास गिरा है| बताया जा रहा कि ड्रोन में उच्च क्षमता का कैमरा लगा हुआ है| सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन एक्सपर्ट को सूचना दी गई| मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद|
फिलहाल अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ड्रोन कहां से आया है| फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह ड्रोन कैमरा कहां से आया है और यह किसका है|
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
