Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती में गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंदा: 100 मीटर तक घसीटा, लोगों के शोर मचाने पर ट्रक रोक फरार हुआ ड्राइवर; परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे मृतक छात्र

  • by: news desk
  • 15 February, 2023
बस्ती में गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंदा: 100 मीटर तक घसीटा, लोगों के शोर मचाने पर ट्रक रोक फरार हुआ ड्राइवर; परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे मृतक छात्र

बस्ती: बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र बड़हर कला पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में दो छात्र की मौत हो गयी। दोनों मृतक 12वीं कक्षा के छात्र थे | दोनों एक ही बाइक से परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे| हाईवे पर बड़हर कला गांव के सामने गलत दिशा से आ रहे गन्ने लदे ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। मौके पर एक छात्र की मौत हुई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा छात्र गंभीर हालत में सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।  पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 



हर्रैया थाना क्षेत्र के महेवा कुंवर निवासी हितेश सिंह (21) पुत्र दिनेश सिंह बीआर इंटर कालेज हर्रैया में कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग का छात्र था। वह मंगलवार की सुबह अपना प्रवेश पत्र लेने बीआर इंटर कालेज गया था।  वहां से प्रवेश पत्र लेने के बाद अपने साथी यश कुमार दूबे पुत्र शिवसागर निवासी कुचैला थाना हर्रैया के साथ बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने के लिए बाइक से एसएनएसवी इंटर कॉलेज डुहवा मिश्र के चल दिए। जैसे ही इनकी बाइक बड़हर कला पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि गलत दिशा से आया गन्ना लदा ट्रक इनको अपने चपेट में ले लिया। 



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में बाइक फंस गई। दोनों युवकों व बाइक को लेकर ट्रक करीब 100 मीटर तक घसीटता चला गया। लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने वाहन रोका और उतर कर फरार हो गया। 



स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। हर्रैया पुलिस व टोल की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मौके पर ही हितेश सिंह की मौत हो गई थी, जबिक घायल साथी यश कुमार दूबे को सीएचसी हर्रैया लाया गया। सीएचसी हर्रैया में इलाज के दौरान यश कुमार दूबे की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद घटना स्थल पर अयोध्या से बस्ती जाने वाले लेन पर हाईवे जाम हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन