Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

प्रसूता के साथ आई आशा बूह का घिनौना खेल: नर्सिंग होम से नवजात को चुराकर 50 हजार में तांत्रिक को बेचा, आशा बहू और तांत्रिक दंपत्ति गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 15 September, 2021
प्रसूता के साथ आई आशा बूह का घिनौना खेल: नर्सिंग होम से नवजात को चुराकर 50 हजार में तांत्रिक को बेचा, आशा बहू और तांत्रिक दंपत्ति गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है| बस्ती शहर के एक नर्सिंग होम से नवजात शिशु के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया। जिसमें बच्चे की रिश्तेदार आशा बहू ने उसे एक तांत्रिक के हाथ बेच दिया था। तांत्रिक प्रमोद कुमार पाण्डेय को बेचा था। प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय की शादी 15 वर्ष ब्यतीत हो चुके है, लेकिन कोई बच्चा पैदा नही हुआ। सूचना मिलते ही बस्ती पुलिस की सक्रियता से चार घंटे के भीतर अस्पताल से चोरी हुआ नवजात बरामद ....गनीमत रही कि कुछ घंटे पहले ही पैदा हुए नवजात को पुलिस ने रुधौली थाने के अठदेउरा गांव से ढूंढ निकाला। उसे तांत्रिक के गांव की महिला ने अपने घर में छिपाया था। माना जा रहा है कि यदि पुलिस ने तत्परता न दिखाई होती तो तांत्रिक के हाथ लगे नवजात बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता था।



जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरवालिया गांव के निवासी इंद्रदेश ने अपने पत्नी छाया को एस. एस .मेडिकल सेंटर मालवीय रोड पर डिलीवरी के लिए सोमवार/मंगलवार रात भर्ती कराया गया था। नॉर्मल डिलीवरी ना होने के कारण इंद्रदेव की पत्नी को अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन से 3:00 बजे बेटा पैदा कराया। बेटा पैदा होने पर माता-पिता के अलावा अन्य रिश्तेदार खुशी से झूम उठे। अस्पताल में आई दूर की रिश्तेदार पूजा जो आशा बहू का काम करती हैं। प्रसूता छाया की मौसी की बेटी जो आशा बहू भी है वो भी मौजद थी। 



नवजात शिशु पैदा होने के बाद आशा बहू पूजा नवजात शिशु को खिला रही थी। बच्चे की मां ऑपरेशन के कारण बेहोशी हालत में पड़ी थी। मौका पाकर पूजा आशा बहू नवजात शिशु को लेकर 9-2-11 यानी गायब हो गई। 



नवजात शिशु के गायब होने से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद नवजात शिशु की खोजबीन तेज कर दी गई। लेकिन कहीं नवजात शिशु का पता नहीं चला। थक-हारकर बच्चे का पिता कोतवाली पहुंचा और आशा कार्यकत्री पर संदेह जाहिर करते हुए तहरीर दी।



सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने आशाबहू पूजा पत्नी स्व0 मनोज कुमार (ग्राम मझौवामीर थाना वाल्टरगंज ,  प्रमोद कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय पुत्र रामदेव पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली और प्रीती पाण्डेय पत्नी मनोज पाण्डेय ग्राम अठदेउरा थाना रूधौली को आज  समय 11.00 बजे ग्राम तेलियाडीह थाना वाल्टरगंज बस्ती से गिरफ्तार कर लिया| प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय के कब्जे से नवजात शिशु की बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय बस्ती रवाना किया गया|



नर्सिंग होम से नवजात को लेकर 9-2-11 हो गई पूजा 

इन्द्रेश पुत्र रम्पत हरिजन ने थाना कोतवाल पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उसने अपनी पत्नी छाया को एस0एस0 मेडिकल सेन्टर मालवीय तिराहा गंदा नाला पर डिलीवरी हेतु दिनांक 14.09.2021 को लगभग 12.00 बजे भर्ती कराया,जिसको आपरेशन से समय लगभग 15:00 बजे बेटा पैदा हुआ। बेटा पैदा होने पर सभी लोग प्रसन्नचित्त व उत्साहित थे। हमारी दूर की रिश्तेदार पूजा जो आशाबहू का काम करती है वह भी आयी थी। बच्चे को वह उसकी माँ से लेकर खेला रही थी बच्चे की माँ आपरेशन के कारण बेशुद्ध हालत में पड़ी थी। मौका पाकर पूजा बच्चे को गायब कर दी और खुद महिला अस्पताल चली गयी। काफी तलाश किया गया परन्तु नवजात शिशु कही नही मिला|




शादी के 15 साल बाद तांत्रिक प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय नहीं हुआ था कोई बच्चा 

प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रीती पाण्डेय, जिनकी शादी के लगभग 15 वर्ष ब्यतीत हो चुके है,लेकिन कोई बच्चा पैदा नही हुआ। प्रमोद पाण्डेय झाड़ फूक व पूजा पाठ का काम करता है.. इसी दौरान प्रमोद पाण्डेय की मुलाकात आशा बहू पूजा से हुई, जिसने एक बच्चे की आवश्यकता के सम्बन्ध मे पूजा को बताया पूजा ने उसको बच्चा देने के लिए वादा किया|  



दिनांक 14.09.2021 को पूजा ने प्रमोद कमार पाण्डेय को फोन करके एस०एस० मेडिकल सेन्टर मालवीय तिराहा गंदा नाला बस्ती आने की बात कही और दोनो मे वाट्सअप के माध्यम से चैटिंग भी हुआ... प्रमोद कुमार पाण्डेय से वार्ता कर बुलाया और बच्चे को चुराकर उसके सुपुर्द कर दिया इसके लिए इसने 5000/- रूपया भी प्राप्त किया बाकी रूपया बाद मे देने की बात कही। प्रमोद कुमार पाण्डेय बोलेरो गाड़ी से बच्चे को लेकर अपने गांव चला गया वहा से अपनी पत्नी को लेकर ग्राम तेलियाडीह अपने मित्र के घर गया... जहा आशाबह पूजा के निशादेही पर बच्चे सहित दोनो को गिरफ्तार किया गया।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन