Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लूटकांड में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ होगी आपराधिक कार्यवाही

  • by: news desk
  • 21 January, 2021
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लूटकांड में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ होगी आपराधिक कार्यवाही

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में  11 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज। एसपी हेमराज मीना ने पुरानी बस्ती थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह सहित 11 पर की कार्यवाही। एसपी ने 11 पुलिस वालो को किया सस्पेंड।



गोरखपुर में लूट कांड से बस्ती जिले में मचा हड़कंप। गोरखपुर में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट में पुरानी बस्ती थाने के सबइंस्पेक्टर और सिपाही की संलिप्तता पर हुई कार्यवाही।



लूट में सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव, सिपाही महेन्द्र यादव, सिपाही संतोष यादव थे शामिल। कस्टम और पुलिस बनकर इन पुलिस वालों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम। 



आईजी अनिल कुमार राय ने SHO और पुलिस वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही की पुष्टि की| आईजी अनिल कुमार रॉय ने बताया कि,''  लूट में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ हो रही है आपराधिक कार्यवाही|



बता दें कि,''गोरखपुर के रेलवे बस स्टेशन से अगवा कर नौसड़ चौकी के पास ले जाकर महाराजगंज के दो व्यापारियों से 19 लाख रुपये नकद व 16 लाख रुपये का सोना लूटने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। घटना में बस्ती में तैनात दरोगा धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल संतोष यादव और कांस्टेबल महेंद्र यादव शामिल हैं। धर्मेंद्र यादव गोरखपुर, महेंद्र गाजीपुर और संतोष जनपद मऊ का निवासी है। गोरखपुर पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



लूट की घटना करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार: 1 -धर्मेन्द्र यादव (उ0नि0), 2- महेन्द्र यादव (आरक्षी), 3- संतोष यादव (आरक्षी), 4- देवेन्द्र यादव, 5 -शैलेश यादव ,6- दुर्गेश अग्रहरी|  बरामदगी 19 लाख रू0 नगद , सोना/चाँदी (अनु0 कीमत 16 लाख रु0) 




जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महाराजगंज के व्यापारी दीपक वर्मा और रामू के साथ वारदात हुई थी। रेलवे बस स्टेशन से जनरथ बस से दोनों व्यापारी को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था और इनके वर्दी में होने की वजह से वर्दी वाले बदमाशों पर शक था लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि असली पुलिस वालों ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया है।लूट की घटना महराजगंज जिले के निचलौल निवासी स्वर्ण व्यापारी दीपक वर्मा और रामू वर्मा के साथ हुई है। जानकारी के मुताबिक, दीपक वर्मा की अंकित ज्वैलर्स नाम से दुकान है। अपने सहयोगी रामू वर्मा के साथ वह लखनऊ जाने के लिए निकले थे। लखनऊ में गला सोना देकर ये लोग बदले में गहने लेते हैं। दोनों सुबह छह बजे के करीब ट्रेन से निकले थे। 





रिपोर्ट-विवेक गुप्ता


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन