Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग बनवाने के लिए सपा ने CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन, 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

  • by: news desk
  • 10 September, 2020
 बस्ती: पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग बनवाने के लिए सपा ने CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन, 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग की हालत जिले की सबसे खराब सड़को में सुमार हो गई है। इस सड़क पर पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल या फिर चार पहिया वाहन किसी से भी चलने का मतलब होगा कि आप अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग बनवाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया।डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।




समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज बस्ती जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग बनवाने के लिए ज्ञापन दिया गया|।ब्लॉक अध्यक्ष गौर खालिक रजा 'गुडडू' के नेतृत्व में भेजा ज्ञापन।




समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि-अगर 24 सितंबर तक उक्त सड़क पर कार्य शुरू नहीं होगा तो 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा| साथ में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुल सिंह ऋषिवंशी, रविन्द्र सिंह, मसीहुद्दीन उर्फ छोटे सहित तमाम साथी मौजूद रहे|





बता दें कि,''बस्ती जिले में पैकोलिया-शिवाघाट मार्ग की हालत बदतर हो गई है| सड़क पर पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। यह मार्ग शहर के बैरिहवा चौराहे से निकलकर पैकोलिया, तेनुआ, गौर से होते हुए सोनहा, भानपुर तक जाती है। 2017 में बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार बनते ही बनवा दिया जायेगा| 2017 बीजेपी की सरकार के बनने से लोगों में कुछ उम्मीद जगी थी कि हो सकता है कि सूबे की सरकार में इस मार्ग का जीर्णोद्धार हो जाएगा, लेकिन यह सोचना वहां के लोगो के मुनासिब साबित नही हुआ।












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन